ETV Bharat / state

बिलासपुर में रेलवे की पहल से बची नवजात की जान, परिवार ने कहा थैंक्यू - INDIAN RAILWAY INITIATIVE

बिलासपुर में रेलवे की वजह से एक नवजात बच्चे की जान बच गई. सिविल डिफेंस स्टाफ ने मदद की है.

SAVED LIFE OF NEWBORN BABY
बिलासपुर रेलवे की मदद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 15, 2025 at 9:22 PM IST

2 Min Read

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर रेलवे का बहुत बड़ा हब है. यहां से रोजाना सैकड़ों ट्रेन कई राज्यों के लिए जाती है. इस दौरान सफर करने वाले लोगों को कई बार मेडिकल कंडीशन में मदद की जरूरत पड़ती है. कई बार रेलवे मरीजों को ट्रेन के अंदर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराकर मरीजों की जान बचाने का काम करता है. बिलासपुर में मंगलवार को भी ऐसा हुआ. जब एक नवजात की जान रेलवे कर्मियों ने बचाई.

रेलवे की मदद से बची नवजात की जान: दरअसल बिहार का एक दंपति अपने नवजात बच्चे को इलाज के लिए रायपुर एम्स लाए थे. यहां ठीक से इलाज नहीं मिलने के बाद वह नवजात को साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना लेकर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में नवजात बच्चे को दिया जा रहा ऑक्सीजन सपोर्ट के सिलेंडर में ऑक्सीजन गिरने लगा. ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने लगा. नवजात की स्थिति गंभीर होने लगी. उसके बाद इसकी सूचना रेलवे को दी गई.

Civil Defence Staff
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस स्टाफ (ETV BHARAT)

डिफेंस स्टाफ ने पहुंचाई मदद: तभी बिलासपुर स्टेशन पर तैनात सिविल डिफेंस स्टाफ ने अपनी मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत नवजात के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की. साथ ही शिशु के लिए चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करवाई जिससे उसकी स्थिति स्थिर बनी रही और वह सुरक्षित रूप से पटना एम्स के लिए रवाना हुए.बिहार के इस दंपति ने इस मदद के लिए भारतीय रेलवे के विशेष रूप से बिलासपुर स्टेशन के सिविल डिफेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया है. रेलवे प्रशासन के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है.

कोरबा पिकअप नहर हादसा, सभी पांचों लोगों के शव बरामद, पुलिस की जांच तेज

पेशी के दौरान कैदी फरार होने का मामला, एसएसपी ने दो आरक्षकों को किया सस्पेंड

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर रेलवे का बहुत बड़ा हब है. यहां से रोजाना सैकड़ों ट्रेन कई राज्यों के लिए जाती है. इस दौरान सफर करने वाले लोगों को कई बार मेडिकल कंडीशन में मदद की जरूरत पड़ती है. कई बार रेलवे मरीजों को ट्रेन के अंदर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराकर मरीजों की जान बचाने का काम करता है. बिलासपुर में मंगलवार को भी ऐसा हुआ. जब एक नवजात की जान रेलवे कर्मियों ने बचाई.

रेलवे की मदद से बची नवजात की जान: दरअसल बिहार का एक दंपति अपने नवजात बच्चे को इलाज के लिए रायपुर एम्स लाए थे. यहां ठीक से इलाज नहीं मिलने के बाद वह नवजात को साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना लेकर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में नवजात बच्चे को दिया जा रहा ऑक्सीजन सपोर्ट के सिलेंडर में ऑक्सीजन गिरने लगा. ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने लगा. नवजात की स्थिति गंभीर होने लगी. उसके बाद इसकी सूचना रेलवे को दी गई.

Civil Defence Staff
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस स्टाफ (ETV BHARAT)

डिफेंस स्टाफ ने पहुंचाई मदद: तभी बिलासपुर स्टेशन पर तैनात सिविल डिफेंस स्टाफ ने अपनी मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत नवजात के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की. साथ ही शिशु के लिए चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करवाई जिससे उसकी स्थिति स्थिर बनी रही और वह सुरक्षित रूप से पटना एम्स के लिए रवाना हुए.बिहार के इस दंपति ने इस मदद के लिए भारतीय रेलवे के विशेष रूप से बिलासपुर स्टेशन के सिविल डिफेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया है. रेलवे प्रशासन के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है.

कोरबा पिकअप नहर हादसा, सभी पांचों लोगों के शव बरामद, पुलिस की जांच तेज

पेशी के दौरान कैदी फरार होने का मामला, एसएसपी ने दो आरक्षकों को किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.