रांचीः देश की सेवा के लिए सेना ज्वाइन करने की चाहत रखने वाले झारखंड के नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना ने अग्निवीर ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख 10 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 कर दी है. पंजीकरण की प्रक्रिया 12 मार्च को शुरु हुई थी. अग्निपथ स्कीम के तहत आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस, रांची की ओर से योग्यता पूरी करने वाले झारखंड के सभी 24 जिलों के नौजवानों से आवेदन मांगा गया है. चूंकि अभी पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है, लिहाजा जून माह में कॉमन इंट्रेंस एग्जाम होने की संभावना है. इस प्रक्रिया की पूरी करने के बाद रैली प्रोग्राम का शिड्यूल जारी किया जाएगा. भर्ती रैली का आयोजन मोरहाबाद मैदान रांची में होगा.
किन-किन पदों के लिए होनी है बहाली
भारतीय सेना में कुल पांच पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इनमें सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक टेक्निकल, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक क्लर्क/एसकेटी और सैनिक ट्रेड्समैन के पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है. इसकी पूरी जानकारी joinindianarmy.nic.in पर जाकर ली जा सकती है.
बहाली की प्रक्रिया और योग्यता
पद के हिसाब से योग्यता पूरी करने वाले नौजवानों को पहले फेज में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित सीईई यानी कॉमन इंट्रेंस एग्जाम देना होगा. यह परीक्षा पास करने पर रैली के दौरान पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा. उम्र का निर्धारित 1 अक्टूबर 2025 की तारीख को आधार बनाकर होगा. इस दिन के हिसाब से सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए उम्र सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक रखी गई है. शेष पदों के लिए उम्र सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अग्निवीर जीडी के 10वीं पास, अग्निवीर क्लर्क के लिए 12वीं पास, अग्निवीर टेक्निकल के लिए पीसीएम से 12वीं पास, जबकि अग्निवीर टीडीएन की दो कैटेगरी के लिए 8वीं और 10वीं पास होना अनिवार्य है.

उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी जानकारियां
- सभी उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा. अपनी पात्रता की स्थिति की जांच करनी होगी और अपना प्रोफाइल बनाना होगा.
- अग्निवीर उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- परीक्षा शुल्कः ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा प्रति आवेदक 250/- रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. भुगतान एचडीएफसी पोर्टल के माध्यम से पेमेंट गेटवे सुविधा पर एक लिंक के माध्यम से मेस्ट्रो, मास्टर कार्ड, वीजा, सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट दोनों रूपे कार्ड, एचडीएफसी और अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प बताने होंगे.
- एनिमेटेड वीडियो 'पंजीकरण कैसे करें' और 'ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के लिए कैसे उपस्थित हों' मॉक टेस्ट सहित www.joinindianarmy.nic.in (JIA) पर उपलब्ध हैं.
- ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए, उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय, रांची में कार्य दिवसों में 10 बजे से 1 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 0651-2332349 और ईमेल rupal.340h@nic.in के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी.
- डुप्लीकेट/अधूरे/गलत तरीके से भरे गए आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक करना होगा. उम्मीदवार के पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक सक्रिय ई-मेल आईडी होनी चाहिए.
- बोनस अंकः आईटीआई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/एनसीसी प्रमाण पत्र/स्पॉर्ट्स प्रमाण पत्र धारकों को अधिकतम बोनस दिया जाएगा. भर्ती के किसी भी चरण में फर्जी प्रमाण पत्र/फर्जी दावे पेश करने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
- दलालों से सावधान रहें. "दलालों के झांसे में न आएं. भारतीय सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है".
ये भी पढ़ें-
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड, 438 अग्निवीरों ने ली देश सेव की शपथ