रांचीः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की शुरुआत शुक्रवार से होगी. 7 से 17 फरवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में चलनेवाले इस ट्रेड फेयर में विदेशी सामान के साथ-साथ झारखंड समेत देश के 15 राज्यों के उद्यमी अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित करेंगे. इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में बांग्लादेश, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम आदि देशों के उद्यमी भाग लेंगे.
35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे
झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले इस ट्रेड फेयर की जानकारी देते हुए चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडिक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शित की जाएगी. इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने बताया कि ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन 8 फरवरी को शाम 4:00 बजे होगा.
ट्रेड फेयर में होंगे हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम
आम लोगों को आकर्षित करने के लिए ट्रेड फेयर स्थल पर रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आईआईएम द्वारा ड्रम सर्किल का आयोजन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
स्टार्टअप्स को प्रमोट करना ट्रेड फेयर का उद्देश्य
ट्रेड फेयर के माध्यम से स्टार्टअप्स को भी प्रमोट करने की कोशिश की गई है. इस क्रम में न्यूनतम दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराए गए हैं. मेला परिसर में प्रत्येक दिन नए गेस्ट का आगमन होगा. वहीं चैंबर सदस्य नवजोत ने कहा कि मेला सुबह 11:00 बजे से शाम 09:00 बजे तक चलेगा. जिसमें प्रवेश के लिए आगंतुकों को इंट्री फी के रूप में 30 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें-