ETV Bharat / state

रांची में कल से लगेगा इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर, 8 देश और 15 राज्यों के उद्यमी होंगे शामिल - INDIA INTERNATIONAL MEGA TRADE FAIR

रांची में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की शुरुआत कल से होगी. मेले में आठ देश और 15 राज्यों के उद्यमी शामिल होंगे.

Mega Trade Fair In Ranchi
इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की जानकारी देते झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 8:34 PM IST

रांचीः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की शुरुआत शुक्रवार से होगी. 7 से 17 फरवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में चलनेवाले इस ट्रेड फेयर में विदेशी सामान के साथ-साथ झारखंड समेत देश के 15 राज्यों के उद्यमी अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित करेंगे. इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में बांग्लादेश, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम आदि देशों के उद्यमी भाग लेंगे.

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की जानकारी देते झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे

झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले इस ट्रेड फेयर की जानकारी देते हुए चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडिक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शित की जाएगी. इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने बताया कि ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन 8 फरवरी को शाम 4:00 बजे होगा.

ट्रेड फेयर में होंगे हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम

आम लोगों को आकर्षित करने के लिए ट्रेड फेयर स्थल पर रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आईआईएम द्वारा ड्रम सर्किल का आयोजन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

स्टार्टअप्स को प्रमोट करना ट्रेड फेयर का उद्देश्य

ट्रेड फेयर के माध्यम से स्टार्टअप्स को भी प्रमोट करने की कोशिश की गई है. इस क्रम में न्यूनतम दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराए गए हैं. मेला परिसर में प्रत्येक दिन नए गेस्ट का आगमन होगा. वहीं चैंबर सदस्य नवजोत ने कहा कि मेला सुबह 11:00 बजे से शाम 09:00 बजे तक चलेगा. जिसमें प्रवेश के लिए आगंतुकों को इंट्री फी के रूप में 30 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़ें-

Mega Trade fair: रांची में 28 अप्रैल से लगेगा इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर, 9 देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट का होगा प्रदर्शन - mela in morabadi

झारखंड स्टार्टअप के क्षेत्र में नीचे से दूसरे पायदान पर, हमारा प्रयास अगले पांच साल में इसे ऊपर से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का हो: राज्यपाल - झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स

झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के मेले में दिखा कारीगरों का हुनर, खरीदारों ने बांधे तारीफों के पुल - fair in Ranchi

रांचीः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की शुरुआत शुक्रवार से होगी. 7 से 17 फरवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में चलनेवाले इस ट्रेड फेयर में विदेशी सामान के साथ-साथ झारखंड समेत देश के 15 राज्यों के उद्यमी अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित करेंगे. इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में बांग्लादेश, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, वियतनाम आदि देशों के उद्यमी भाग लेंगे.

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की जानकारी देते झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे

झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होनेवाले इस ट्रेड फेयर की जानकारी देते हुए चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि ट्रेड फेयर में रियल एस्टेट, होम एंड डेकॉर, फाइनेंस, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एंड इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोसेस्ड फूड, हेल्थकेयर, हैंडिक्राफ्ट्स समेत 35 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की प्रदर्शित की जाएगी. इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित शर्मा और शैलेष अग्रवाल ने बताया कि ट्रेड फेयर का विधिवत उद्घाटन 8 फरवरी को शाम 4:00 बजे होगा.

ट्रेड फेयर में होंगे हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम

आम लोगों को आकर्षित करने के लिए ट्रेड फेयर स्थल पर रोजाना अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें स्टैंडअप कॉमेडी, कवि सम्मेलन, डॉग शो, आईआईएम द्वारा ड्रम सर्किल का आयोजन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, निःशक्त बच्चों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

स्टार्टअप्स को प्रमोट करना ट्रेड फेयर का उद्देश्य

ट्रेड फेयर के माध्यम से स्टार्टअप्स को भी प्रमोट करने की कोशिश की गई है. इस क्रम में न्यूनतम दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराए गए हैं. मेला परिसर में प्रत्येक दिन नए गेस्ट का आगमन होगा. वहीं चैंबर सदस्य नवजोत ने कहा कि मेला सुबह 11:00 बजे से शाम 09:00 बजे तक चलेगा. जिसमें प्रवेश के लिए आगंतुकों को इंट्री फी के रूप में 30 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़ें-

Mega Trade fair: रांची में 28 अप्रैल से लगेगा इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर, 9 देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट का होगा प्रदर्शन - mela in morabadi

झारखंड स्टार्टअप के क्षेत्र में नीचे से दूसरे पायदान पर, हमारा प्रयास अगले पांच साल में इसे ऊपर से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का हो: राज्यपाल - झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स

झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के मेले में दिखा कारीगरों का हुनर, खरीदारों ने बांधे तारीफों के पुल - fair in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.