आगरा: आगरा में साइबर सेल थाना प्रभारी कार्यालय पर सात दिन से ताला लटका था. जानकारी होने पर डीसीपी सिटी ने साइबर सेल थाना प्रभारी समय सिंह के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट दी थी. जिस पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को रविवार देर शाम निलंबित कर दिया. क्योंकि, पुलिस अधिकारियां के आदेश के बावजूद साइबर सेल थाना प्रभारी की अनुपस्थिति की वजह से भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्ण्णी और वीडियो वायरल होने के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका था. इसके साथ ही अनुमति के बाद भी किसान का मिटटी का ट्रक रोकने पर इरादतनगर थाने के एसआई को कुलदीप को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए देने का एलान किया है. कहा कि राकेश टिकैत देशद्रोही है. इसके साथ ही अपशब्द भी कहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आई. इस बारे में आरोपी अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साइबर थाना पुलिस को निर्देश दिए. जब मुकदमे के बारे में अधिकारियों ने साइबर सेल थाना प्रभारी निरीक्षक समय सिंह से जानकारी ली तो पता चला कि सात दिन से उनका कार्यालय ही बंद है.
डीसीपी की रिपोर्ट पर निलंबन की कार्रवाई : डीसीपी सिटी सोनम कुमार रविवार को साइबर सेल थाना पहुंचे. उन्होंने साइबर सेल थाने पर मिले पुलिसकर्मियों से पूछा कि किसान नेता राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी के वायरल वीडियो में मुकदमा दर्ज किया गया है या नहीं. जिस पर यह पता चला कि साइबर सेल थाना के प्रभारी समय सिंह का सात दिन से कार्यालय बंद है. वह थाने पर नहीं आ रहे हैं. इस पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने समय सिंह की लापरवाही की रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को भेजी. जिस पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने समय सिंह को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही साइबर सेल थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक रीता यादव को नियुक्त किया गया है.
अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा : डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी पर भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी के खिलाफ साइबर सेल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी भाकियू अटल के अमित सिंह ने 18 मई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसकी जांच की जा रही है.
दारोगा को किया गया निलंबित : आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि इरादतनगर थाना में तैनात एसआई कुलदीप के खिलाफ शिकायत मिली थी. जो मिटटी ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रोकने की थी. जबकि, किसान के पास ट्रैक्टर से मिटटी ले जाने की अनुमति थी. इस मामले में एसआई कुलदीप ने थाना प्रभारी निरीक्षक को कोई जानकारी नहीं दी. इतना ही नहीं, ट्रैक्टर रोकने के लिए एसआई कुलदीप अकेला गया था. शिकायत की जांच के बाद एसआई कुलदीप को निलंबित किया गया है.