ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता! मॉनसून से पहले हेल्थ डिपार्टमेंट ने कसी कमर - DENGUE CASES IN UTTARAKHAND

इस साल मॉनसून से पहले ही डेंगू ने उत्तराखंड में पैर पसारने शुरू कर दिए है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2025 at 7:22 PM IST

Updated : May 27, 2025 at 8:38 PM IST

3 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में 15 जून के आसपास मॉनसून दस्तक दे सकता है. मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका है. क्योंकि इस साल डेंगू के मामले समय से पहले ही सामने आ गए हैं. ताजा हालात पर बात करें तो प्रदेश में अभी तक डेंगू के 68 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 58 मरीज ठीक हो चुके हैं और 10 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. इसीलिए डेंगू के डंक को दबाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों लगभग पूरी कर ली है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 39 डेंगू के मामले देहरादून में आए है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों हरिद्वार में 12, पौड़ी में 2, उधम सिंह नगर में एक और पिथौरागढ़ जिले में एक मामला सामने आया है. इसके अलावा 13 डेंगू के मामले ऐसे भी हैं, जो अन्य राज्यों से देहरादून में आए हैं. यानी दूसरे राज्यों से 13 लोग देहरादून में आए हैं, जिनमें डेंगू की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश से 12 और राजस्थान से उत्तराखंड आए एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है.

उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता! (ETV Bharat)

डेंगू से बचाव के तरीके:

  • घर के आस-पास पानी न जमा होने दें.
  • कूलर, गमले, टायर, और बर्तनों में जमा पानी बदलते रहें.
  • साफ खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
  • ताजे फल खाएं और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें.
  • पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचें.

वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि इस साल प्रदेश में डेंगू ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. इसीलिए अभी तक 68 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से अधिकतर मरीज ठीक हो चुके है और अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामले. (ETV Bharat)

साथ ही बताया कि सभी जिलों को पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. डेंगू से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सोर्स रिडक्शन है. जिसके चलते सोर्स रिडक्शन के लिए आशा कार्यकर्ताओं और नगर निगम कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे है. इसके साथ ही अन्य विभाग भी अपना सहयोग दे इसके लिए विभागों के साथ भी मीटिंग की जा चुकी है.

आयुर्वेद डॉक्टर डॉ अर्चना कोहली ने बताया कि वर्तमान समय में सीजनल वैरिएशन चल रहा है, जिसके चलते लोगों को फीवर और कोल्ड की समस्या हो रही है. अधिकतर लोगों को सुखी खांसी हो रही है, जिस कारण लोगों को ठीक होने में लंबा समय लग जा रहा है.

Etv Bharat
बीते सालों के आंकड़े. (ETV Bharat)

इसके अलावा अपच और पेट खराब होने की समस्या भी हो रही है. ऐसे में अगर किसी को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या होती है तो डॉक्टर से जरूर परामर्श ले. साथ ही जांच भी कराए. क्योंकि वर्तमान समय में कोविड की आशंका बनी हुई है. डेंगू और कोविड की आशंकाओं के बीच अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है.

पिछले कुछ सालों के भीतर डेंगू के मामले:

  • साल 2024 में कुल 34 मामले सामने आए थे.
  • साल 2023 में 1201 मामले सामने आए थे, जिसमें से 13 मरीजों की मौत हो गई थी.
  • साल 2022 में 1434 मामले सामने आए थे.
  • साल 2021 में 126 मामले सामने आए थे.
  • साल 2019 में 4991 मामले सामने आए थे. इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में 15 जून के आसपास मॉनसून दस्तक दे सकता है. मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका है. क्योंकि इस साल डेंगू के मामले समय से पहले ही सामने आ गए हैं. ताजा हालात पर बात करें तो प्रदेश में अभी तक डेंगू के 68 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 58 मरीज ठीक हो चुके हैं और 10 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. इसीलिए डेंगू के डंक को दबाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों लगभग पूरी कर ली है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 39 डेंगू के मामले देहरादून में आए है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों हरिद्वार में 12, पौड़ी में 2, उधम सिंह नगर में एक और पिथौरागढ़ जिले में एक मामला सामने आया है. इसके अलावा 13 डेंगू के मामले ऐसे भी हैं, जो अन्य राज्यों से देहरादून में आए हैं. यानी दूसरे राज्यों से 13 लोग देहरादून में आए हैं, जिनमें डेंगू की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश से 12 और राजस्थान से उत्तराखंड आए एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है.

उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता! (ETV Bharat)

डेंगू से बचाव के तरीके:

  • घर के आस-पास पानी न जमा होने दें.
  • कूलर, गमले, टायर, और बर्तनों में जमा पानी बदलते रहें.
  • साफ खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
  • ताजे फल खाएं और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें.
  • पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचें.

वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि इस साल प्रदेश में डेंगू ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. इसीलिए अभी तक 68 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से अधिकतर मरीज ठीक हो चुके है और अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामले. (ETV Bharat)

साथ ही बताया कि सभी जिलों को पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. डेंगू से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सोर्स रिडक्शन है. जिसके चलते सोर्स रिडक्शन के लिए आशा कार्यकर्ताओं और नगर निगम कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे है. इसके साथ ही अन्य विभाग भी अपना सहयोग दे इसके लिए विभागों के साथ भी मीटिंग की जा चुकी है.

आयुर्वेद डॉक्टर डॉ अर्चना कोहली ने बताया कि वर्तमान समय में सीजनल वैरिएशन चल रहा है, जिसके चलते लोगों को फीवर और कोल्ड की समस्या हो रही है. अधिकतर लोगों को सुखी खांसी हो रही है, जिस कारण लोगों को ठीक होने में लंबा समय लग जा रहा है.

Etv Bharat
बीते सालों के आंकड़े. (ETV Bharat)

इसके अलावा अपच और पेट खराब होने की समस्या भी हो रही है. ऐसे में अगर किसी को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या होती है तो डॉक्टर से जरूर परामर्श ले. साथ ही जांच भी कराए. क्योंकि वर्तमान समय में कोविड की आशंका बनी हुई है. डेंगू और कोविड की आशंकाओं के बीच अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है.

पिछले कुछ सालों के भीतर डेंगू के मामले:

  • साल 2024 में कुल 34 मामले सामने आए थे.
  • साल 2023 में 1201 मामले सामने आए थे, जिसमें से 13 मरीजों की मौत हो गई थी.
  • साल 2022 में 1434 मामले सामने आए थे.
  • साल 2021 में 126 मामले सामने आए थे.
  • साल 2019 में 4991 मामले सामने आए थे. इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी.

पढ़ें---

Last Updated : May 27, 2025 at 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.