ETV Bharat / state

जालपा मंदिर में वारदात को अंजाम दे गया ये शख्स, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा माजरा - THEFT IN JALPA TEMPLE

धर्मपुर के सिद्धपुर में बने जालपा मंदिर में एक वारदात पेश आई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 1:52 PM IST

2 Min Read

मंडी: धर्मपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिद्धपुर क्षेत्र में स्थित जालपा माता मंदिर में चोरों ने रात को सेंधमारी की. चोर मंदिर से चांदी के दो मुकुट और माता के छत्र ले उड़े. इसके अलावा दान पात्र पर भी हाथ साफ कर लिया. चोरी की यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. इस सीसीटीवी में एक व्यक्ति चोरी करता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को बुधवार रात को अंजाम दिया गया है. वीरवार सुबह पूजा अर्चना करने के लिए पुजारी मंदिर में पहुंचे तो वहां चारों कमरों के ताले टूटे हुए और माता का छत्र और दो मुकुट भी गायब पाए गए. चोरी का पता लगते ही इसकी सूचना पुजारी ने तुरंत मंदिर कमेटी को दी. मदिंर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र पालसरा और कार्यकारिणी के सदस्य सूचना मिलते ही मदिंर पंहुचे और उन्होंने चोरी की वारदात की जानकारी धर्मपुर पुलिस थाना को दी.

मंदिर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज (ETV BHARAT)

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी छानबीन शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है. हालांकि चोर सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है. मदिंर कमेटी के प्रधान राजेन्द्र पालसरा ने बताया कि मंदिर में चोरी हुए मुकुट और छत्र की कीम 80 हजार के करीब है. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चारों को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, देवभूमि जैसे प्रदेश में मंदिर में चोरी की वारदात से लोग हैरान और चिंतित हैं. लोगों का कहना है कि चोर अब मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. वहीं जब इस बारे में डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद से बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है, आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: ये लोग नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव, इन देनदारियों के होने पर प्रधान बनने का सपना रहेगा अधूरा

मंडी: धर्मपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिद्धपुर क्षेत्र में स्थित जालपा माता मंदिर में चोरों ने रात को सेंधमारी की. चोर मंदिर से चांदी के दो मुकुट और माता के छत्र ले उड़े. इसके अलावा दान पात्र पर भी हाथ साफ कर लिया. चोरी की यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. इस सीसीटीवी में एक व्यक्ति चोरी करता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को बुधवार रात को अंजाम दिया गया है. वीरवार सुबह पूजा अर्चना करने के लिए पुजारी मंदिर में पहुंचे तो वहां चारों कमरों के ताले टूटे हुए और माता का छत्र और दो मुकुट भी गायब पाए गए. चोरी का पता लगते ही इसकी सूचना पुजारी ने तुरंत मंदिर कमेटी को दी. मदिंर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र पालसरा और कार्यकारिणी के सदस्य सूचना मिलते ही मदिंर पंहुचे और उन्होंने चोरी की वारदात की जानकारी धर्मपुर पुलिस थाना को दी.

मंदिर में चोरी का सीसीटीवी फुटेज (ETV BHARAT)

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी छानबीन शुरू कर दी है. चोरों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है. हालांकि चोर सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है. मदिंर कमेटी के प्रधान राजेन्द्र पालसरा ने बताया कि मंदिर में चोरी हुए मुकुट और छत्र की कीम 80 हजार के करीब है. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चारों को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, देवभूमि जैसे प्रदेश में मंदिर में चोरी की वारदात से लोग हैरान और चिंतित हैं. लोगों का कहना है कि चोर अब मंदिरों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. वहीं जब इस बारे में डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद से बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई है, आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें: ये लोग नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव, इन देनदारियों के होने पर प्रधान बनने का सपना रहेगा अधूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.