ETV Bharat / state

आज पटना को मिलेगा बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, जानें कितनी है इसकी लंबाई? - DOUBLE DECKER FLYOVER

राजधानी पटना को बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर मिलने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार आज इसका उद्घाटन करेंगे.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 11, 2025 at 7:29 AM IST

3 Min Read

पटना: राजधानी पटना में डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर बिहार की जनता को बड़ी सौगात देंगे. अब पटना के लोग महानगरों की तरह डबल डेकर फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ी से फर्राटे भरेंगे.

बिहार का पहला प्रोजेक्ट: यह बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. दूसरा छपरा में तैयार हो रहा है. पटना के साइंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक तक 422 करोड़ की लागत से बने डबल डेकर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

ट्रैफिक का दबाव कम होगा: पटना से सबसे पॉश इलाकों में से एक अशोक राजपथ के लोगों के लिए ये फ्लाईओवर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं. इसके निर्माण हो जाने से गांधी मैदान, एनआईटी, कृष्णा घाट, बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, पीरबहोर, पटना मार्केट, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं रोड, खजांची रोड, महेंद्रू, गोकलपुर, भिखना पहाड़ी, रमना रोड, एनआईटी, पटना विश्वविद्यालय और गुलबी घाट आने जाने वालों को काफी सहूलियत होगी.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

छात्रों और मरीजों को सहूलियत: विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने निर्माण कार्यों का हाल ही में निरीक्षण किया. बताया कि पुल का निर्माण हो चुका है. कहा कि "डबल डेकर पटना की ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था को और मजबूत बनायेगा. डबल डेकर यातायात दबाव को कम करेगा. जिससे छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ होगा."

2.2 किमी तक कर सकेंगे सफर: 2.2 किलोमीटर लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. इस पथ को दो स्तर में बनाया जा रहा है. इसका पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

8.5 मीटर चौड़ी कैरिज-वे: दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाएगा. दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिज-वे होगी जो एकतरफा यातायात के लिए डिजाइन की गई है. गौरतलब हो कि यह परियोजना पटना मेट्रो रेल, बाकरगंज नाला पर सड़क और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में प्रस्तावित मल्टी-लेवल कार पार्किंग से बीच से गुजरेगा.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

हार्न की आवाज कम होगी: शहर के अशोक राजपथ में फ्लाई ओवर के दोनों ओर कॉलेज, हॉस्पिटल, घर, ऑफिस और निवास स्थल है. इसलिए वाहनों से निकलने वाली आवाज और हॉर्न की आवाज कम करने के लिए पुल के दोनों और नॉयज बैरियर लगाया गया है. इससे 70 प्रतिशत तक वाहनों की आवाज को कम किया जा सकेगा.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

मेट्रो स्टेशन बनेगा: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि फ्लाईओवर के पास एक मेट्रो स्टेशन बनेगा. यह मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर से जुड़ा होगा. इससे मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले लोगों को सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें:

पटना: राजधानी पटना में डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर बिहार की जनता को बड़ी सौगात देंगे. अब पटना के लोग महानगरों की तरह डबल डेकर फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ी से फर्राटे भरेंगे.

बिहार का पहला प्रोजेक्ट: यह बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. दूसरा छपरा में तैयार हो रहा है. पटना के साइंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक तक 422 करोड़ की लागत से बने डबल डेकर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

ट्रैफिक का दबाव कम होगा: पटना से सबसे पॉश इलाकों में से एक अशोक राजपथ के लोगों के लिए ये फ्लाईओवर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं. इसके निर्माण हो जाने से गांधी मैदान, एनआईटी, कृष्णा घाट, बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, पीरबहोर, पटना मार्केट, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं रोड, खजांची रोड, महेंद्रू, गोकलपुर, भिखना पहाड़ी, रमना रोड, एनआईटी, पटना विश्वविद्यालय और गुलबी घाट आने जाने वालों को काफी सहूलियत होगी.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

छात्रों और मरीजों को सहूलियत: विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने निर्माण कार्यों का हाल ही में निरीक्षण किया. बताया कि पुल का निर्माण हो चुका है. कहा कि "डबल डेकर पटना की ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था को और मजबूत बनायेगा. डबल डेकर यातायात दबाव को कम करेगा. जिससे छात्रों, मरीजों, व्यवसायियों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ होगा."

2.2 किमी तक कर सकेंगे सफर: 2.2 किलोमीटर लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. इस पथ को दो स्तर में बनाया जा रहा है. इसका पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

8.5 मीटर चौड़ी कैरिज-वे: दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाएगा. दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिज-वे होगी जो एकतरफा यातायात के लिए डिजाइन की गई है. गौरतलब हो कि यह परियोजना पटना मेट्रो रेल, बाकरगंज नाला पर सड़क और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में प्रस्तावित मल्टी-लेवल कार पार्किंग से बीच से गुजरेगा.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

हार्न की आवाज कम होगी: शहर के अशोक राजपथ में फ्लाई ओवर के दोनों ओर कॉलेज, हॉस्पिटल, घर, ऑफिस और निवास स्थल है. इसलिए वाहनों से निकलने वाली आवाज और हॉर्न की आवाज कम करने के लिए पुल के दोनों और नॉयज बैरियर लगाया गया है. इससे 70 प्रतिशत तक वाहनों की आवाज को कम किया जा सकेगा.

double decker flyover in Patna
पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर (ETV Bharat)

मेट्रो स्टेशन बनेगा: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि फ्लाईओवर के पास एक मेट्रो स्टेशन बनेगा. यह मेट्रो स्टेशन फ्लाईओवर से जुड़ा होगा. इससे मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले लोगों को सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.