ETV Bharat / state

विकास की बही बयार, नीति आयोग के पिछड़े जिलों की सूची में नूंह की लंबी छलांग, केंद्र ने दिए 38 करोड़ - BACKWORD DISTRICT REPORT

नीति आयोग की सूची में नूंह जिला 114वें से 20वें स्थान तक पहुंचा. केंद्र ने 38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए.

पिछड़े जिलों की सूची में नूंह की लंबी छलांग
पिछड़े जिलों की सूची में नूंह की लंबी छलांग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 3, 2025 at 5:13 PM IST

2 Min Read

नूंह: नीति आयोग के देश भर के पिछड़े जिलों की सूची में नूंह जिला 114वें स्थान से तेजी से तरक्की करते हुए 20वें पायदान पर पहुंच गया है. इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार ने जिले के विकास हेतु 38 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह जिले के लघु सचिवालय में नीति आयोग से जुड़े पैरामीटर पर अधिकारियों की बैठक के उपरांत मीडिया से साझा की.

शिक्षा, स्वास्थ्य और संरचना में सुधार

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह जिला शुरुआत में देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल था. लेकिन पिछले वर्षों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है. 49 इंडिकेटर में से अधिकतर पर बेहतरीन काम हुआ है. कई पैरामीटर में नूंह जिला टॉप 3 में भी रहा है. आने वाले समय में कोटला झील व जल प्रबंधन से जुड़े कार्यों में भी सुधार किए जाएंगे.

पिछड़े जिलों की सूची में नूंह की लंबी छलांग (Etv Bharat)

भाजपा जिलाध्यक्ष को दी बधाई

उन्होंने बताया कि हरियाणा के 22 जिलों में नूंह एकमात्र जिला है जो नीति आयोग की सूची में शामिल है. केंद्र व राज्य सरकार इसे और ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए कार्यों की भी प्रशंसा की. इसके बाद उन्होंने झिर कमल कार्यालय में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू को कुर्सी पर बैठाया. उन्होंने पिंटू की तारीफ करते हुए कहा कि जब वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य थे, तब उन्होंने नूंह के युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियां दी थीं.

इसे भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट्स, 45 मिनट का होगा सफर, जानें कितना होगा किराया

इसे भी पढ़ें- चार धाम यात्रा करने वालों को निशाना बना रहे साइबर ठग, होटल या हेली सेवा बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

नूंह: नीति आयोग के देश भर के पिछड़े जिलों की सूची में नूंह जिला 114वें स्थान से तेजी से तरक्की करते हुए 20वें पायदान पर पहुंच गया है. इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार ने जिले के विकास हेतु 38 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह जिले के लघु सचिवालय में नीति आयोग से जुड़े पैरामीटर पर अधिकारियों की बैठक के उपरांत मीडिया से साझा की.

शिक्षा, स्वास्थ्य और संरचना में सुधार

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह जिला शुरुआत में देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल था. लेकिन पिछले वर्षों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है. 49 इंडिकेटर में से अधिकतर पर बेहतरीन काम हुआ है. कई पैरामीटर में नूंह जिला टॉप 3 में भी रहा है. आने वाले समय में कोटला झील व जल प्रबंधन से जुड़े कार्यों में भी सुधार किए जाएंगे.

पिछड़े जिलों की सूची में नूंह की लंबी छलांग (Etv Bharat)

भाजपा जिलाध्यक्ष को दी बधाई

उन्होंने बताया कि हरियाणा के 22 जिलों में नूंह एकमात्र जिला है जो नीति आयोग की सूची में शामिल है. केंद्र व राज्य सरकार इसे और ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए कार्यों की भी प्रशंसा की. इसके बाद उन्होंने झिर कमल कार्यालय में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू को कुर्सी पर बैठाया. उन्होंने पिंटू की तारीफ करते हुए कहा कि जब वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य थे, तब उन्होंने नूंह के युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियां दी थीं.

इसे भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट्स, 45 मिनट का होगा सफर, जानें कितना होगा किराया

इसे भी पढ़ें- चार धाम यात्रा करने वालों को निशाना बना रहे साइबर ठग, होटल या हेली सेवा बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.