ETV Bharat / state

लिव-इन रिलेशनशिप का दर्दनाक अंत, प्रेमी ने दी प्रेमिका को खौफनाक मौत - Murder In Love

Murder In Love, करौली में मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस खौफनक हत्या को महिला के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 11:25 PM IST

LOVER KILLED THE WOMAN, BOYFRIEND KILLED HIS GIRLFRIEND
प्रेमी ने दी प्रेमिका को खौफनाक मौत (ETV Bharat karauli)
पुलिस ने महिला के हत्या का किया खुलासा (ETV Bharat karauli)

करौली : जिले के करणपुर घाटी में नग्न अवस्था में मिली एक महिला के शव के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी, भतीजे और जीजा को गिरफ्तार किया है. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि महिला की पहचान न हो, इसलिए चेहरे को जला दिया था. हत्यारों ने महिला के साथ उसकी बेटी को भी मौत के घाट उतारने का प्रयास किया और उसे घाटी से नीचे फेंक दिया, लेकिन 10 वर्षीय बच्ची की जान बच गई. मवेशी चराने गए चरवाहे को बच्ची बेहोशी हालत में मिली.

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि चारवाहे ने ही करणपुर पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर तत्काल करणपुर थानाधिकारी मानसिंह पहुंचे. इसके बाद पुलिस की टीम बालिका से वारदात के बारे में पुछताछ की. इसके बाद प्यार और धोखे में हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की दी सुपारी, पुलिस ने प्लान किया चौपट, 5 गिरफ्तार - contract to kill husband

यहा था पूरा घटनाक्रम : एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि तलावड़ा गांव जिला गंगापुर सिटी निवासी राजेश बैरवा बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था, तभी वह मृतका के करीब आ गया. राजेश प्रेमिका के साथ करीब तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. प्रेमिका राजेश से शादी करने और साथ में रखने का दबाव बना रही थी और साथ में नहीं रखने पर दुष्कर्म केस के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी. वहीं, दूसरी तरफ हत्यारे राजेश की प्रेम कहानी का पता उसकी पहली पत्नी को लग गया और घर पर पत्नी के साथ उसकी कहासुनी होने लगी.

इससे परेशान होकर हत्यारे राजेश ने अपने जीजा कुलदीप, भतीजे राकेश के साथ मिलकर प्रेमिका को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली. एसपी ने बताया कि 13 सितंबर को राजेश प्रेमिका को कैलादेवी दर्शन कराने के बहाने साथ में ले गया. उसकी बेटी भी उसके साथ थी. इसके बाद तीनों ने मिलकर कैलादेवी में हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया और मासूम को घाटी से फेंक दिया. घंटों बाद जब बालिका को होश आया और उसने आपबीती बताई तो वारदात का पर्दाफाश हुआ.

इस प्रकार दिया वारदात को अंजाम : पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी प्रेमी राजेश निवासी तलावड़ा, गंगापुर सिटी, भतीजा राकेश और जीजा कुलदीप से पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि मृतका के पति के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. हत्यारा राजेश भी दिल्ली में ही मजदूरी का काम करता था. करीब तीन साल पहले आरोपी राजेश और मृतका एक-दूसरे के सम्पर्क में आ गए. इसके बाद मृतका ने अपने पति से दूरी बना ली और आरोपी राजेश के साथ नजदीकियां बढ़ा ली. इस बात से नाराज होकर मृतका का पति अपने बच्चे को लेकर अपने गांव लौट गया. इसके बाद मृतका अपनी बच्ची को अपने साथ लेकर राजेश के साथ रहने लगी.

पढ़ेंः खेत में मिला युवक का सिर कुचला शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - Dead Body Found In Jaipur

ऐसे की हत्याः एसपी ने बताया कि 8 अगस्त को राजेश उसकी प्रेमिका और बच्ची हैदराबाद से रवाना होकर जयपुर आए, जहां से खाटूश्यामजी चले गए. खाटूश्यामजी से आरोपी जीजा कुलदीप बैरवा से संपर्क कर मारवाड़ जंक्शन चले गए, जहां पर करीब 20-22 दिन साथ-साथ मजदूरी किया. 12 सितंबर को आरोपी राजेश प्रेमिका और उसकी बच्ची को लेकर गंगापुर आया. यहां भतीजे राकेश बैरवा के कमरे पर ले गया. कुछ देर रुकने के बाद राकेश अपने चाचा राजेश, उसकी प्रेमिका और बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़ आया. उसके बाद राकेश तीनों का खाना लेकर रेलवे स्टेशन गंगापुर सिटी आ गया, जहां पर राजेश व राकेश के बीच प्रेमिका और उसकी बच्ची को रास्ते से हटाने के लिए बातचीत हुई.

इस बीच इन दोनों की आरोपी कुलदीप से भी मोबाइल पर वारदात को अंजाम देने को लेकर बातचीत हुई. बाद में राकेश अपने कमरे पर आ गया, जबकि आरोपी राजेश उसकी प्रेमिका और बच्ची रातभर गंगापुर रेलवे स्टेशन पर रहे. 13 सितंबर को योजना के मुताबिक राजेश अपनी प्रेमिका व उसकी बच्ची को कैलादेवी दर्शन कराने के बहाने कैलादेवी लेकर आ गया.

यहां कालीसिल नदी में स्नान किया व कैलादेवी के दर्शन किए. इस दौरान मुख्य आरोपी राजेश ने कुलदीप से सम्पर्क कर घटना को अंजाम देने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा. योजना के अनुसार राकेश शाम को गंगापुर से रवाना होकर कैलादेवी आ गया. योजना के मुताबिक कुलदीप अपने साथ संजू उर्फ साजन बैरवा निवासी मनोहरपुरा को अपने गांव से बोलेरो को किराए पर लेकर आया. उसके बाद कुलदीप, संजू उर्फ साजन व मुनेश बोलेरो लेकर कैलादेवी बस स्टैंड आए. यहां पर इनको राकेश मिल गया और चारो जादौन यात्री निवास पर पहुंच गए.

यहां कुलदीप, संजू उर्फ साजन व राकेश ने मुनेश से कहा कि हम अभी 5 मिनट में आ रहे है आप यही पर रूको. उसके बाद संजू उर्फ साजन ने बोलेरो में कुलदीप व राकेश को बैठा लिया व बड़ी धर्मशाला पर आ गए. यहां पर राजेश, उसकी प्रेमिका व उसकी बच्ची को गाड़ी में बैठा लिया. घटना के दौरान आरोपी राजेश, राकेश, कुलदीप व संजू ने रास्ते में शराब पी. उसके बाद योजना के अनुसार ये सभी करनपुर की तरफ चले गए.

करणपुर घाटी से पहले राजेश व कुलदीप ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी करनपुर घाटी उतरकर चंबल नदी तक जाने लगे, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण वापस करणपुर घाटी में पहुंच गए और रास्ते में ही बच्ची का राकेश व राजेश ने गला दबा दिया. मौका पाते ही गहरी खाई देखकर मृतका के शव को खाई में पटक दिया और आगे चलकर उसकी बच्ची को भी खाई में फेंक दिया. पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही चौथे आरोपी की तलाश में जारी है.

पुलिस ने महिला के हत्या का किया खुलासा (ETV Bharat karauli)

करौली : जिले के करणपुर घाटी में नग्न अवस्था में मिली एक महिला के शव के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी, भतीजे और जीजा को गिरफ्तार किया है. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि महिला की पहचान न हो, इसलिए चेहरे को जला दिया था. हत्यारों ने महिला के साथ उसकी बेटी को भी मौत के घाट उतारने का प्रयास किया और उसे घाटी से नीचे फेंक दिया, लेकिन 10 वर्षीय बच्ची की जान बच गई. मवेशी चराने गए चरवाहे को बच्ची बेहोशी हालत में मिली.

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि चारवाहे ने ही करणपुर पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर तत्काल करणपुर थानाधिकारी मानसिंह पहुंचे. इसके बाद पुलिस की टीम बालिका से वारदात के बारे में पुछताछ की. इसके बाद प्यार और धोखे में हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या की दी सुपारी, पुलिस ने प्लान किया चौपट, 5 गिरफ्तार - contract to kill husband

यहा था पूरा घटनाक्रम : एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि तलावड़ा गांव जिला गंगापुर सिटी निवासी राजेश बैरवा बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था, तभी वह मृतका के करीब आ गया. राजेश प्रेमिका के साथ करीब तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. प्रेमिका राजेश से शादी करने और साथ में रखने का दबाव बना रही थी और साथ में नहीं रखने पर दुष्कर्म केस के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी. वहीं, दूसरी तरफ हत्यारे राजेश की प्रेम कहानी का पता उसकी पहली पत्नी को लग गया और घर पर पत्नी के साथ उसकी कहासुनी होने लगी.

इससे परेशान होकर हत्यारे राजेश ने अपने जीजा कुलदीप, भतीजे राकेश के साथ मिलकर प्रेमिका को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली. एसपी ने बताया कि 13 सितंबर को राजेश प्रेमिका को कैलादेवी दर्शन कराने के बहाने साथ में ले गया. उसकी बेटी भी उसके साथ थी. इसके बाद तीनों ने मिलकर कैलादेवी में हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया और मासूम को घाटी से फेंक दिया. घंटों बाद जब बालिका को होश आया और उसने आपबीती बताई तो वारदात का पर्दाफाश हुआ.

इस प्रकार दिया वारदात को अंजाम : पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी प्रेमी राजेश निवासी तलावड़ा, गंगापुर सिटी, भतीजा राकेश और जीजा कुलदीप से पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि मृतका के पति के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता था. हत्यारा राजेश भी दिल्ली में ही मजदूरी का काम करता था. करीब तीन साल पहले आरोपी राजेश और मृतका एक-दूसरे के सम्पर्क में आ गए. इसके बाद मृतका ने अपने पति से दूरी बना ली और आरोपी राजेश के साथ नजदीकियां बढ़ा ली. इस बात से नाराज होकर मृतका का पति अपने बच्चे को लेकर अपने गांव लौट गया. इसके बाद मृतका अपनी बच्ची को अपने साथ लेकर राजेश के साथ रहने लगी.

पढ़ेंः खेत में मिला युवक का सिर कुचला शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - Dead Body Found In Jaipur

ऐसे की हत्याः एसपी ने बताया कि 8 अगस्त को राजेश उसकी प्रेमिका और बच्ची हैदराबाद से रवाना होकर जयपुर आए, जहां से खाटूश्यामजी चले गए. खाटूश्यामजी से आरोपी जीजा कुलदीप बैरवा से संपर्क कर मारवाड़ जंक्शन चले गए, जहां पर करीब 20-22 दिन साथ-साथ मजदूरी किया. 12 सितंबर को आरोपी राजेश प्रेमिका और उसकी बच्ची को लेकर गंगापुर आया. यहां भतीजे राकेश बैरवा के कमरे पर ले गया. कुछ देर रुकने के बाद राकेश अपने चाचा राजेश, उसकी प्रेमिका और बच्ची को रेलवे स्टेशन पर छोड़ आया. उसके बाद राकेश तीनों का खाना लेकर रेलवे स्टेशन गंगापुर सिटी आ गया, जहां पर राजेश व राकेश के बीच प्रेमिका और उसकी बच्ची को रास्ते से हटाने के लिए बातचीत हुई.

इस बीच इन दोनों की आरोपी कुलदीप से भी मोबाइल पर वारदात को अंजाम देने को लेकर बातचीत हुई. बाद में राकेश अपने कमरे पर आ गया, जबकि आरोपी राजेश उसकी प्रेमिका और बच्ची रातभर गंगापुर रेलवे स्टेशन पर रहे. 13 सितंबर को योजना के मुताबिक राजेश अपनी प्रेमिका व उसकी बच्ची को कैलादेवी दर्शन कराने के बहाने कैलादेवी लेकर आ गया.

यहां कालीसिल नदी में स्नान किया व कैलादेवी के दर्शन किए. इस दौरान मुख्य आरोपी राजेश ने कुलदीप से सम्पर्क कर घटना को अंजाम देने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा. योजना के अनुसार राकेश शाम को गंगापुर से रवाना होकर कैलादेवी आ गया. योजना के मुताबिक कुलदीप अपने साथ संजू उर्फ साजन बैरवा निवासी मनोहरपुरा को अपने गांव से बोलेरो को किराए पर लेकर आया. उसके बाद कुलदीप, संजू उर्फ साजन व मुनेश बोलेरो लेकर कैलादेवी बस स्टैंड आए. यहां पर इनको राकेश मिल गया और चारो जादौन यात्री निवास पर पहुंच गए.

यहां कुलदीप, संजू उर्फ साजन व राकेश ने मुनेश से कहा कि हम अभी 5 मिनट में आ रहे है आप यही पर रूको. उसके बाद संजू उर्फ साजन ने बोलेरो में कुलदीप व राकेश को बैठा लिया व बड़ी धर्मशाला पर आ गए. यहां पर राजेश, उसकी प्रेमिका व उसकी बच्ची को गाड़ी में बैठा लिया. घटना के दौरान आरोपी राजेश, राकेश, कुलदीप व संजू ने रास्ते में शराब पी. उसके बाद योजना के अनुसार ये सभी करनपुर की तरफ चले गए.

करणपुर घाटी से पहले राजेश व कुलदीप ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी करनपुर घाटी उतरकर चंबल नदी तक जाने लगे, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण वापस करणपुर घाटी में पहुंच गए और रास्ते में ही बच्ची का राकेश व राजेश ने गला दबा दिया. मौका पाते ही गहरी खाई देखकर मृतका के शव को खाई में पटक दिया और आगे चलकर उसकी बच्ची को भी खाई में फेंक दिया. पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही चौथे आरोपी की तलाश में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.