ETV Bharat / state

रेवाड़ी में महिला टीचर ने उसी के स्टूडेंट के साथ बनाएं संबंध, कभी होटल तो कभी खुद के घर, अब मामला दर्ज - TEACHER AFFAIR WITH STUDENT

रेवाड़ी में एक स्कूल टीचर ने नाबालिग छात्र के साथ संबंध बनाएं हैं. टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Teacher Affair with student
महिला टीचर ने उसी के स्टूडेंट के साथ बनाएं संबंध (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 1, 2025 at 11:56 PM IST

2 Min Read

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक प्राइवेट स्कूल की एक महिला टीचर द्वारा एक नाबालिग छात्र के साथ अवैध संबंध बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला टीचर उसे कई बार पढ़ाई के चक्कर में अपने घर और होटल में ले जाकर उसके साथ संबंध बनाएं. छात्र ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

परिजनों की शिकायत पर एसपी ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इस बीच आरोपित महिला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाने गई, लेकिन कोर्ट ने उसे अस्वीकार कर दिया.

घर पर और होटलों में बनाएं संबंध : छात्र के पिता के मुताबिक, अगस्त 2024 में उनका बेटा निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान महिला अध्यापिका ने उसे बहला-फुसला लिया और उससे नजदीकियां बढ़ा दी. आरोप है कि महिला अध्यापिका उसे हाईवे पर ही स्थित महंगे होटल में ले जाने लगी, जहां 16 साल के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, पढ़ाई के बहाने आरोपित अध्यापिका ने उसे अपने घर पर भी बुलाया. यहां भी नाबालिग छात्र का यौन उत्पीड़न किया गया. आरोप है कि अगस्त से दिसंबर तक सबकुछ इसी तरह चलता रहा.

अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की : पिता ने बताया कि बाद में जब उन्हें पता चला तो तत्कालीन एसपी को शिकायत दी गई. एसपी के आदेश पर 13 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपित अध्यापिका के विरुद्ध पाक्सो एक्ट की धारा छह और दस के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद से ही हम आरोपित अध्यापिका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर अदालत भी उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें - हरियाणा में बिजली संकट पर भड़के कांग्रेस सांसद, जयप्रकाश बोले- सरकार ऊर्जा क्षेत्र में विफल

इसे भी पढ़ें - फिलीपींस से डिपोर्ट होकर पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर जोगेंद्र, जींद पुलिस के हत्थे चढ़ा, रणदीप सुरजेवाला को भी दी थी धमकी

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक प्राइवेट स्कूल की एक महिला टीचर द्वारा एक नाबालिग छात्र के साथ अवैध संबंध बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला टीचर उसे कई बार पढ़ाई के चक्कर में अपने घर और होटल में ले जाकर उसके साथ संबंध बनाएं. छात्र ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

परिजनों की शिकायत पर एसपी ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इस बीच आरोपित महिला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाने गई, लेकिन कोर्ट ने उसे अस्वीकार कर दिया.

घर पर और होटलों में बनाएं संबंध : छात्र के पिता के मुताबिक, अगस्त 2024 में उनका बेटा निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान महिला अध्यापिका ने उसे बहला-फुसला लिया और उससे नजदीकियां बढ़ा दी. आरोप है कि महिला अध्यापिका उसे हाईवे पर ही स्थित महंगे होटल में ले जाने लगी, जहां 16 साल के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, पढ़ाई के बहाने आरोपित अध्यापिका ने उसे अपने घर पर भी बुलाया. यहां भी नाबालिग छात्र का यौन उत्पीड़न किया गया. आरोप है कि अगस्त से दिसंबर तक सबकुछ इसी तरह चलता रहा.

अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की : पिता ने बताया कि बाद में जब उन्हें पता चला तो तत्कालीन एसपी को शिकायत दी गई. एसपी के आदेश पर 13 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपित अध्यापिका के विरुद्ध पाक्सो एक्ट की धारा छह और दस के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद से ही हम आरोपित अध्यापिका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर अदालत भी उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें - हरियाणा में बिजली संकट पर भड़के कांग्रेस सांसद, जयप्रकाश बोले- सरकार ऊर्जा क्षेत्र में विफल

इसे भी पढ़ें - फिलीपींस से डिपोर्ट होकर पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर जोगेंद्र, जींद पुलिस के हत्थे चढ़ा, रणदीप सुरजेवाला को भी दी थी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.