मेरठ : सरधना थाना क्षेत्र में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी ने पति को देर रात खाने में जहर मिलाकर दे दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों में बाधा बनने पर हत्या की गई है.
पुलिस ने बताया, सरधना थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई में रहने वाले मुर्सलीन की 3 साल पहले साहिबा से शादी हुई थी. दोनों के एक साल का बेटा है. मुर्सलीन के परिजनों का आरोप है कि साहिबा का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है.
अवैध संबंधों का कर रहा था विरोध: मुर्सलीन को अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी. वह पत्नी साहिबा को अक्सर रोकता था. आरोप है कि साहिबा ने ही पति मुर्सलीन को मंगलवार रात जहर देकर मार डाला. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है. शव को परिजनों ने सुपुर्द ए खाक कर दिया.
महिला का प्रेमी फरार: मुर्सलीन के भाई आफाक ने थाना सरधना में साहिबा के खिलाफ तहरीर दी है. आफाक ने बताया, साहिबा ने अपने प्रेमी नाजिम और उसकी मां के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या की है. वहीं हत्या के बाद से नाजिम फरार है. पुलिस ने साहिबा को हिरासत में ले लिया है ओर पूछताछ कर रही है.
महिला से पुलिस कर रही पूछताछ: थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया, मुर्सलीन के भाई आफाक ने तहरीर दी है. भाभी पर भाई की हत्या का आरोेप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है.
वहीं महिला के प्रेमी की तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.