ETV Bharat / state

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर फैलाई सुसाइड की अफवाह, ऐसे हुआ पर्दाफाश - HUSBAND MURDER BY WIFE

कुरुक्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.

HUSBAND MURDER BY WIFE
पति को उतारा मौत के घाट (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 4, 2025 at 2:10 PM IST

3 Min Read

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में मेरठ के मुस्कान-साहिल कांड जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पत्नी ने पति की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पत्नी ने पति को मारकर पंखे पर लटका दिया, ताकि सभी को यह आत्महत्या लगे. लेकिन पुलिस ने अब इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है.

ट्रक ड्राइवर था मृतक, ज्यादातर बाहर रहता था: पीड़ित पिता नरेश ने बताया कि वह मूल रूप से करनाल के पखाना गांव के रहने वाले हैं. उसके 32 वर्षीय बेटे संदीप ने गरीब 10 साल पहले कविता नामक लड़की से लव मैरिज की थी. जिसके चलते उनको दो बच्चे हैं, जिसमें 6 वर्ष का बेटा और 3 वर्ष की छोटी बेटी है. वह इस समय कुरुक्षेत्र के अंसल सिटी में किराए पर रह रहे थे. संदीप ड्राइवरी का काम करता था तो वह ट्रक लेकर ज्यादातर बाहर रहता था. संदीप के घर पर उसके दोस्त दीपक का आना-जाना था लेकिन पति की गैर मौजूदगी में संदीप की पत्नी कविता और उसके दोस्त दीपक में प्रेम संबंध बन गए.

आरोपी पत्नी और प्रेमी फरार: संदीप के पिता ने बताया कि 1 अप्रैल को उनको सूचना मिली कि संदीप ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की सूचना आरोपी दीपक के पिता सोनू और उसकी बहन ने फैलाई थी. सूचना के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने संदीप की हत्या करने की आशंका जताई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का दीपक नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसी के चलते संदीप की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो सामने आया कि संदीप की उसकी ही पत्नी कविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसको पंखे से लटकाया था. संदीप की हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फरार है.

आरोपी दीपक संदीप के घर में ही रहने लगा था: पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है. इतना ही नहीं जब संदीप गाड़ी पर बाहर जाता था तो उसकी गैर मौजूदगी में दीपक ने अपना सामान तक उसके घर में रख लिया था और उसकी पत्नी के साथ ही रहने लगा था. पत्नी बार-बार संदीप से उसकी लोकेशन में पूछती रहती थी, ताकि उसको उनके इस अवैध संबंध के बारे में कुछ भी पता ना चलें.

आरोपियों को तलाश जारी: जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि संदीप हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी हत्या करके उसको पंखे से लटकाया गया था. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें संदीप की पत्नी कविता उसका आशिक दीपक और दीपक का एक अन्य साथी लवली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें : करनाल में मामूली विवाद में पूर्व फौजी की हत्या, 2 घायल

इसे भी पढ़ें : घरेलू कलह में पति ने पत्नी का बेरहमी से किया कत्ल, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, 2 महीने पहले ही बनी थी मां

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में मेरठ के मुस्कान-साहिल कांड जैसी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने प्रेम-प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पत्नी ने पति की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पत्नी ने पति को मारकर पंखे पर लटका दिया, ताकि सभी को यह आत्महत्या लगे. लेकिन पुलिस ने अब इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है.

ट्रक ड्राइवर था मृतक, ज्यादातर बाहर रहता था: पीड़ित पिता नरेश ने बताया कि वह मूल रूप से करनाल के पखाना गांव के रहने वाले हैं. उसके 32 वर्षीय बेटे संदीप ने गरीब 10 साल पहले कविता नामक लड़की से लव मैरिज की थी. जिसके चलते उनको दो बच्चे हैं, जिसमें 6 वर्ष का बेटा और 3 वर्ष की छोटी बेटी है. वह इस समय कुरुक्षेत्र के अंसल सिटी में किराए पर रह रहे थे. संदीप ड्राइवरी का काम करता था तो वह ट्रक लेकर ज्यादातर बाहर रहता था. संदीप के घर पर उसके दोस्त दीपक का आना-जाना था लेकिन पति की गैर मौजूदगी में संदीप की पत्नी कविता और उसके दोस्त दीपक में प्रेम संबंध बन गए.

आरोपी पत्नी और प्रेमी फरार: संदीप के पिता ने बताया कि 1 अप्रैल को उनको सूचना मिली कि संदीप ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की सूचना आरोपी दीपक के पिता सोनू और उसकी बहन ने फैलाई थी. सूचना के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने संदीप की हत्या करने की आशंका जताई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का दीपक नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसी के चलते संदीप की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तो सामने आया कि संदीप की उसकी ही पत्नी कविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसको पंखे से लटकाया था. संदीप की हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फरार है.

आरोपी दीपक संदीप के घर में ही रहने लगा था: पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है. इतना ही नहीं जब संदीप गाड़ी पर बाहर जाता था तो उसकी गैर मौजूदगी में दीपक ने अपना सामान तक उसके घर में रख लिया था और उसकी पत्नी के साथ ही रहने लगा था. पत्नी बार-बार संदीप से उसकी लोकेशन में पूछती रहती थी, ताकि उसको उनके इस अवैध संबंध के बारे में कुछ भी पता ना चलें.

आरोपियों को तलाश जारी: जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि संदीप हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी हत्या करके उसको पंखे से लटकाया गया था. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें संदीप की पत्नी कविता उसका आशिक दीपक और दीपक का एक अन्य साथी लवली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें : करनाल में मामूली विवाद में पूर्व फौजी की हत्या, 2 घायल

इसे भी पढ़ें : घरेलू कलह में पति ने पत्नी का बेरहमी से किया कत्ल, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, 2 महीने पहले ही बनी थी मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.