कुचामनसिटी: ग्राम पंचायत खरेश की दलित महिला सरपंच फुलमा पंवार और उनके पति तख्ताराम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. आरोप है कि ग्राम खरेश में मनरेगा के तहत बन रही सड़क के कार्य में बाधा डालने पर समझाइश के लिए पहुंची सरपंच और उनके पति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. वहीं आरोप है कि उनके पति पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया. हालांकि वे बाल-बाल बच गए.
खुनखुना थाना प्रभारी देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि यह विवाद सड़क निर्माण कार्य को लेकर उत्पन्न हुआ था। सरपंच की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट, राजकार्य में बाधा, जानलेवा हमला और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- उदयपुर में दो परिवार जमीन को लेकर आपस में भिड़े, एक की मौत 6 घायल
सड़क बनाने को लेकर हुआ झगड़ा: पीड़िता सरपंच फूलमा पंवार ने खुनखुना थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि ग्राम खरेश से डीकावा की ओर मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान पास के खेत मालिक भंवर सिंह व उनके परिवार ने निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए काम रुकवा दिया. सूचना मिलने पर सरपंच फूलमा पंवार अपने पति तख्ताराम के साथ मौके पर पहुंची और समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सरपंच दंपति को अपमानित किया और उन पर हमला बोल दिया.
वहीं, भंवर सिंह ने कहा कि मेरे खेत की जमीन के अंदर से सड़क बनाने का मामला है और सरपंच व उसके पति ने एससी-एसटी का फायदा उठाकर मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है, हमारे द्वारा सरपंच पति को समझने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी पत्नी को आगे करके झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर थाने में चला गया. पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण करवाया गया है.