कोटा: जिले के कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रामपुर गांव में रविवार देर रात एक दंपती ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब मिली जब दोनों पति-पत्नी सुबह तक नहीं जागे. परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. खिड़की से झांकने पर दोनों को आत्महत्या की स्थिति में पाया गया.
कैथून थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मीणा का कहना है कि दंपती ने अपने कमरे में आत्महत्या की. उस समय उनकी मासूम बेटी भी कमरे में ही सो रही थी. पुलिस को सुबह सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय दीपक राठौर उर्फ विक्की और उसकी पत्नी 27 वर्षीय कृष्णा उर्फ राजेश के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- झगड़े के बाद दंपती ने दी जान, पांच बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
ऑनलाइन गेमिंग के कारण कर्ज में डूबे: परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, मृतक दीपक पर करीब 4 से 5 लाख रुपये का कर्ज था, जो ऑनलाइन गेमिंग के कारण हुआ. घटना से एक दिन पहले दीपक ने अपनी साली को फोन कर यह जानकारी दी थी कि उस पर भारी कर्ज हो गया है और अब मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है. पुलिस ने बताया कि घर में किसी तरह का विवाद या लड़ाई की जानकारी नहीं मिली है. परिजनों ने किसी पर शक भी नहीं जताया है. प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी और कर्ज की बात सामने आई है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी.