करनाल: करनाल के चार चमन इलाके में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक मोबाइल दुकान के बाहर पहुंचे और हवाई फायरिंग कर दी. एक युवक बाइक पर बैठा रहा और वहीं से फायर करता रहा, जबकि दूसरा युवक उतरकर दुकान के दरवाजे के पास गया और वहां भी फायरिंग की. इसके बाद वह दुकान के अंदर एक पर्ची फेंककर तीसरी गोली चलाने की कोशिश करता है, लेकिन पिस्टल जाम हो जाती है. इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो जाते हैं. यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
फिरौती की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
दुकान के मालिक संदीप नागपाल ने मोबाइल मार्केट प्रधान को फोन कर घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि बदमाशों ने गोली चलाने के बाद एक पर्ची छोड़ी है, जिसमें फिरौती की मांग होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल जब्त किए हैं और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि घटनास्थल से सभी आवश्यक सबूत इकट्ठे कर लिए गए हैं और अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
बाजार में पसरा सन्नाटा, व्यापारी डरे
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से चार चमन इलाके के व्यापारी भयभीत हैं. शाम होते-होते कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. लोगों का कहना है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस बाजार में सुरक्षा बढ़ाए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे. थाना प्रभारी श्रीभगवान ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा, राजेश खुल्लर बने ओवरऑल इंचार्ज, राज नेहरू की भी हो गई एंट्री
इसे भी पढ़ें- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 9 जून को होगी पेशी, हिसार पुलिस ने जब्त की हुई एक्टिवा और ATM कार्ड वापस लौटाया