ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे दंपती से ठगी, सीआईडी अधिकारी बनकर ले उड़े सोने के आभूषण - ROBBERY FROM COUPLE

झालावाड़ में दो नकली सीआईडी अधिकारियों ने दंपती से सोने के आभूषण ठगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और नाकाबंदी की.

शादी समारोह से लौट रहे दंपति से ठगी
शादी समारोह से लौट रहे दंपति से ठगी (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 9, 2025 at 8:25 PM IST

2 Min Read

झालावाड़: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी समारोह से लौट रहे दंपती से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर ठगी कर ली. आरोपियों ने दंपती को अपनी बातों में उलझाकर उनसे सोने की तीन अंगूठियां और दो चेन हड़प लीं और मौके से फरार हो गए.

एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि दोनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ गए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में दो साइबर ठग गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं का लालच देकर करते थे ठगी

सोने के आभूषण ठगे: यह वारदात सोमवार रात उस समय हुई जब झालरापाटन महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी दिनेश चंद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे. जैसे ही दंपती खंडिया चौराहे के पास पहुंचे, दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को हाथ देकर रुकवाया और खुद को सीआईडी अधिकारी बताते हुए अपना फर्जी पहचान पत्र दिखाया. इसके बाद उन्होंने गुप्ता से ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा और मौके की नजाकत का फायदा उठाते हुए उनसे सोने के आभूषण उतरवा लिए.

सीसीटीवी कैमरों की जांच: बदमाशों ने दंपती को यह कहकर भ्रमित किया कि शहर में नाकाबंदी चल रही है और लूट की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर आभूषणों को कागज की पुड़िया में रख लिया जाए. आरोपियों ने आभूषणों की पुड़िया अपने पास रख ली और दंपति को पत्थरों से भरी पुड़िया थमाकर चकमा देकर फरार हो गए. घटना के बाद दिनेश चंद गुप्ता ने कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 75 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 23.56 लाख की ठगी, मुख्य अकाउंट होल्डर दिल्ली से दबोचा

झालावाड़: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी समारोह से लौट रहे दंपती से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर ठगी कर ली. आरोपियों ने दंपती को अपनी बातों में उलझाकर उनसे सोने की तीन अंगूठियां और दो चेन हड़प लीं और मौके से फरार हो गए.

एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि दोनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ गए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं.

इसे भी पढ़ें- धौलपुर में दो साइबर ठग गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं का लालच देकर करते थे ठगी

सोने के आभूषण ठगे: यह वारदात सोमवार रात उस समय हुई जब झालरापाटन महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी दिनेश चंद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे. जैसे ही दंपती खंडिया चौराहे के पास पहुंचे, दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को हाथ देकर रुकवाया और खुद को सीआईडी अधिकारी बताते हुए अपना फर्जी पहचान पत्र दिखाया. इसके बाद उन्होंने गुप्ता से ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा और मौके की नजाकत का फायदा उठाते हुए उनसे सोने के आभूषण उतरवा लिए.

सीसीटीवी कैमरों की जांच: बदमाशों ने दंपती को यह कहकर भ्रमित किया कि शहर में नाकाबंदी चल रही है और लूट की घटनाएं हो रही हैं, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर आभूषणों को कागज की पुड़िया में रख लिया जाए. आरोपियों ने आभूषणों की पुड़िया अपने पास रख ली और दंपति को पत्थरों से भरी पुड़िया थमाकर चकमा देकर फरार हो गए. घटना के बाद दिनेश चंद गुप्ता ने कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 75 वर्षीय बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 23.56 लाख की ठगी, मुख्य अकाउंट होल्डर दिल्ली से दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.