ETV Bharat / state

"चुनाव आयोग सरकारी पिट्ठू", रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल, बोले- मोदी की विदेश नीति भी निकम्मी - RANDEEP SURJEWALA STATEMENT

Randeep Surjewala on Election Commission, झज्जर में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग को सरकारी पिट्ठू कहकर संबोधित किया है.

Randeep Surjewala on EC
रणदीप सुरजेवाला का बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 8, 2025 at 6:00 PM IST

3 Min Read

झज्जर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनाव आयोग को सरकारी पिट्ठू कहकर संबोधित किया. उनका कहना है कि देश में निष्पक्ष चुनाव करवाने वाला चुनाव आयोग सरकारी पिठ्ठू बन जाए तो इस देश में प्रजातंत्र अपने आप खतरे में आ जाएगा. रणदीप सुरजेवाला बहादुरगढ़ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएसएस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

हर दिन 1 लाख वोटर कैसे बढ़ सकते हैं ?

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट का महज डाटा मांगा है, क्योंकि महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के 60 से 70 दिन के अंतराल में करीब 50 लाख वोटर बढ़ गए. रोजाना 1 लाख लोगों का वोटर बनना वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं दिल्ली में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है और कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी महाराष्ट्र सीईओ ने उन्हें वोटर लिस्ट अब तक उपलब्ध नहीं करवाई है. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को सरकारी पिठ्ठू कहकर संबोधित किया. उनका कहना है कि चुनाव आयोग को सरकारी पिठ्ठू नहीं बनना चाहिए.

रणदीप सुरजेवाला ने बहादुरगढ़ में निजी अस्पताल का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

आरएसएस अंग्रेजों के साथ थी

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने आजादी की जंग में हिस्सा नहीं लिया. जंग ए आजादी में आरएसएस अंग्रेजों के साथ थी. देश के लाखों लोगों का आजादी की जंग में महात्मा गांधी ने नेतृत्व किया था. रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि आरएसएस देश में महात्मा गांधी बनाम गोडसे की विचारधारा फैला रही है. यह विचारधारा देश को बांटने का काम कर रही है

मोदी की विदेश नीति निकम्मी है

"आरएसएस अंग्रेजों के साथ थी" (ETV Bharat)

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल द्वारा पाकिस्तान को एंटी टेररिज्म कमेटी का वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर भी निंदा की है. सुरजेवाला का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रमुख पोषक देश है. पाकिस्तान में आतंकियों को मुआवजा तक दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आंख और कान खोलने की भी नसीहत दी है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश की विदेश नीति को भी निकम्मी करार दिया है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के पंचकूला में ACB थाने के बाहर खुदकुशी, पुलिस भी हैरान, डेड बॉडी की नहीं हो सकी शिनाख्त

इसे भी पढ़ें : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई; एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर पहुंचे, रिंग पहनते ही छलके खुशी के आंसू

झज्जर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनाव आयोग को सरकारी पिट्ठू कहकर संबोधित किया. उनका कहना है कि देश में निष्पक्ष चुनाव करवाने वाला चुनाव आयोग सरकारी पिठ्ठू बन जाए तो इस देश में प्रजातंत्र अपने आप खतरे में आ जाएगा. रणदीप सुरजेवाला बहादुरगढ़ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएसएस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

हर दिन 1 लाख वोटर कैसे बढ़ सकते हैं ?

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट का महज डाटा मांगा है, क्योंकि महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के 60 से 70 दिन के अंतराल में करीब 50 लाख वोटर बढ़ गए. रोजाना 1 लाख लोगों का वोटर बनना वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं दिल्ली में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है और कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी महाराष्ट्र सीईओ ने उन्हें वोटर लिस्ट अब तक उपलब्ध नहीं करवाई है. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को सरकारी पिठ्ठू कहकर संबोधित किया. उनका कहना है कि चुनाव आयोग को सरकारी पिठ्ठू नहीं बनना चाहिए.

रणदीप सुरजेवाला ने बहादुरगढ़ में निजी अस्पताल का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

आरएसएस अंग्रेजों के साथ थी

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने आजादी की जंग में हिस्सा नहीं लिया. जंग ए आजादी में आरएसएस अंग्रेजों के साथ थी. देश के लाखों लोगों का आजादी की जंग में महात्मा गांधी ने नेतृत्व किया था. रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि आरएसएस देश में महात्मा गांधी बनाम गोडसे की विचारधारा फैला रही है. यह विचारधारा देश को बांटने का काम कर रही है

मोदी की विदेश नीति निकम्मी है

"आरएसएस अंग्रेजों के साथ थी" (ETV Bharat)

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल द्वारा पाकिस्तान को एंटी टेररिज्म कमेटी का वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर भी निंदा की है. सुरजेवाला का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रमुख पोषक देश है. पाकिस्तान में आतंकियों को मुआवजा तक दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आंख और कान खोलने की भी नसीहत दी है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश की विदेश नीति को भी निकम्मी करार दिया है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के पंचकूला में ACB थाने के बाहर खुदकुशी, पुलिस भी हैरान, डेड बॉडी की नहीं हो सकी शिनाख्त

इसे भी पढ़ें : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई; एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर पहुंचे, रिंग पहनते ही छलके खुशी के आंसू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.