जयपुर: राजस्थान में पंचायतीराज और नगर निकायों के उपचुनाव में भाजपा को अच्छी बढ़त मिली है. प्रदेश में 36 उपचुनाव हुए, जिसमें 12 नगर पालिकाओं, 18 पंचायत समितियां और 6 जिला परिषद शामिल थे. इन चुनाव परिणाम में 28 पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की, जबकि 4 पर कांग्रेस, 2 पर बाप ने जीत हासिल की. वहीं एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की. वन स्टेट वन इलेक्शन से ठीक पहले आए इन नतीजों से भाजपा उत्साहित है. इधर नतीजों के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को निशाने पर लिया और कहा कि जिनके खुद के घर नहीं संभलते, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. उन्होंने कहा कि डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार जीत गया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि यह जीत प्रदेश की जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर प्रदेश की जनता का विश्वास अर्जित करते हुए नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है. पार्टी ने पूर्व में प्राप्त सीटों से लगभग दोगुनी सीटों पर विजय दर्ज करते हुए कुल 36 में से 27 सीटों पर कमल खिलाया है और एक जीत भाजपा समर्थित प्रत्याशी की हुई. इस प्रकार कुल 28 सीटें भाजपा के खाते में आई. यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय नीतियों और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रतिफल है, जिसे जनता ने खुले मन से स्वीकारा है.
भाजपा पर बढ़ रहा विश्वास: उन्होंने कहा कि जनता का भाजपा पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है, जो कि इस उपचुनाव में साफ तौर पर दिखाई दिया. इससे पहले भाजपा के पास 36 में से केवल 15 सीटें थीं, जबकि इस बार पार्टी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. प्रदेश कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव निराशाजनक रहा. कांग्रेस जिन 15 सीटों पर पहले काबिज थी, उनमें से अब केवल 4 पर ही सिमट कर रह गई है. यह कांग्रेस के गिरते जनाधार और नेतृत्व की विफलता को दर्शाता है. राठौड़ ने बताया कि प्रदेश की जनता ने केंद्र और राज्य सरकार की विकासोन्मुख, पारदर्शी और जनहितकारी नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है.
पंचायतीराज में भी बढ़त: राठौड़ ने बताया कि जिला परिषद की 6 में से 5 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इसी प्रकार पंचायत समिति के 18 सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा ने 12 पर विजय प्राप्त की, जबकि कांग्रेस को मात्र 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा. शेष 3 सीटों पर अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है. नगर पालिका उप चुनावों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है, कुल 12 सीटों में से 10 पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है.
ढकोसलेबाजी की हार: राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आए दिन बेबुनियाद बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब प्रदेश की जनता ने उन्हें एक बार फिर करारा जवाब दिया है. नगर निकाय चुनावों में लक्ष्मणगढ़, जो कि स्वयं डोटासरा की विधानसभा सीट है, वहां कांग्रेस प्रत्याशी की करारी हार हुई है. यह इस बात का सबूत है कि जनता कांग्रेस के झूठ और ढकोसले को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी. राठौड़ ने कहा कि 'डोटासरा भाजपा पर झूठा प्रचार करने में व्यस्त हैं, लेकिन उनके अपने क्षेत्र की जनता ने उन्हें ही आईना दिखा दिया है. यह हार सिर्फ एक सीट की नहीं, बल्कि कांग्रेस की नीतियों और ढकोसलेबाजी की हार है. कांग्रेस अब केवल झूठ बोलने, भ्रम फैलाने और जनता को धोखा देने वाली पार्टी बनकर रह गई है. जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि उन्हें विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद चाहिए – और ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़ निकाय उपचुनाव: झालरापाटन में भाजपा की जीत, अकलेरा में कांग्रेस ने मारी बाजी
कांग्रेस के आरोपों में दम नहीं: राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर क्या जवाब दें? उन्हें खुद पता नहीं होता कि उन्होंने क्या बोला है. कई घंटे बाद उनके समझ में आता है कि उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 11 साल में किया है, वह देश की 140 करोड़ आबादी को दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्हें क्यों दिखाई नहीं दे रहे ? राहुल गांधी को अपना नजरिया बदलना पड़ेगा, काम देखना चाहिए, काम हुआ है उसकी तारीफ भी होनी चाहिए. राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर कहा कि पहले उन्हें अपने सरकार के कामकाज को देख लेना चाहिए. जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार किया. बिना पाइप लाइन बिछाए आंकड़ों में काम दिखा दिया. कांग्रेस के काम का जवाब जनता ने चुनाव परिणाम में दे दिया है.
राठौड़ ने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले यह देखना चाहिए कि तीन उंगलियां किस तरफ इशारा कर रही है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज इन कमियों की बात करते हैं तो उन्हें अपने शासन में रहते हुए इन कमियों को दूर क्यों नहीं किया ? इसका जवाब भी जनता को उन्हें देना चाहिए . प्रदेश के भजनलाल सरकार आम जनता के लिए कटिबद्धता से काम कर रही है.
मोदी के 11 साल बेमिसाल: राठौड़ ने कहा कि 2014 से पहले का भारत और बाद के भारत को सबने देखा है. किस तरह से विकास हुआ है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. ट्रेन से लेकर सड़क, मकान से लेकर शौचालय तक भारत में हर दिन प्रगति हुई है. विश्व स्तर पर देश का जो आज मान सम्मान बढ़ाया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ा है. किसान, महिला, युवा और गरीब चार वर्ग का ध्यान रखकर योजना लागू की गई. ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को भी दुनिया ने देखा. देश अर्थव्यवस्था में लगातार आगे बढ़ रहा है, आज हम विश्व की अर्थव्यवस्था में चौथे पायदान पर है, जल्दी तीसरे पायदान पर खड़े होंगे. राठौड़ ने कहा कि एक वक्त था, जब देश को अन्य देशों से सैन्य शस्त्र खरीदने पड़ते थे, लेकिन आज हमारा देश दूसरे देशों को सेना के हथियार उपलब्ध करा रहा है.