ETV Bharat / state

हरियाणा के 10 जिलों में बनेंगे मॉडल टाउनशिप, उद्यमियों को 15 दिन के अंदर मिलेगी एनओसी: सीएम नायब सैनी - IMT ESTABLISHED IN HARYANA

IMT Established in Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के 10 जिलों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित की जाएगी.

IMT Established in Haryana
IMT Established in Haryana (CM Nayab Saini)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 12, 2025 at 8:09 AM IST

Updated : April 12, 2025 at 9:28 AM IST

2 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 10 जिलों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित करेगी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा. उन्होंने कहा कि इस पहल से ना केवल 'मेक इन इंडिया' बल्कि 'मेक इन हरियाणा' के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. सैनी ने कहा कि विकसित भारत की मजबूत नींव रखने के लिए राज्य सरकार हर कदम पर उद्यमियों के साथ खड़ी है.

मेक इन इंडिया के तर्ज पर मेक इन हरियाणा: सीएम ने कहा कि आईएमटी खरखौदा जैसी परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में ले जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने पर सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए 15 दिनों के भीतर सभी प्रकार के एनओसी जारी करेगी. उन्होंने कहा कि यदि प्रक्रिया में कोई बाधा आती है तो राज्य सरकार उसका समाधान करेगी और 30 दिनों के भीतर एनओसी जारी करना सुनिश्चित करेगी.

खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रगति समीक्षा बैठक: सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रगति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा "मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी में कहा था कि उसने हरियाणा में खरखौदा सुविधा में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है. इस सुविधा की आधारशिला अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली रखी गई थी."

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने खरखौदा में प्लांट के दौरे पर नायब सिंह सैनी का स्वागत किया. उन्होंने हरियाणा सरकार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं तुरंत प्रदान की जा रही हैं, जिससे मारुति सुजुकी रिकॉर्ड समय में खरखौदा सुविधा स्थापित करने में सक्षम हो गई है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला पुलिस विभाग में 17 एसपीओ के पदों पर होगी भर्ती, सभी पद सेवानिवृत सैनिक व पुलिस बल के लिए आरक्षित - SPO RECRUITMENT PANCHKULA

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में NEET UG 2025 के लिए बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र, 4 मई को 4500 छात्र देंगे एग्जाम - NEET UG 2025

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 10 जिलों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित करेगी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा. उन्होंने कहा कि इस पहल से ना केवल 'मेक इन इंडिया' बल्कि 'मेक इन हरियाणा' के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. सैनी ने कहा कि विकसित भारत की मजबूत नींव रखने के लिए राज्य सरकार हर कदम पर उद्यमियों के साथ खड़ी है.

मेक इन इंडिया के तर्ज पर मेक इन हरियाणा: सीएम ने कहा कि आईएमटी खरखौदा जैसी परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में ले जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने पर सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए 15 दिनों के भीतर सभी प्रकार के एनओसी जारी करेगी. उन्होंने कहा कि यदि प्रक्रिया में कोई बाधा आती है तो राज्य सरकार उसका समाधान करेगी और 30 दिनों के भीतर एनओसी जारी करना सुनिश्चित करेगी.

खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रगति समीक्षा बैठक: सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रगति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा "मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी में कहा था कि उसने हरियाणा में खरखौदा सुविधा में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है. इस सुविधा की आधारशिला अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली रखी गई थी."

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने खरखौदा में प्लांट के दौरे पर नायब सिंह सैनी का स्वागत किया. उन्होंने हरियाणा सरकार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं तुरंत प्रदान की जा रही हैं, जिससे मारुति सुजुकी रिकॉर्ड समय में खरखौदा सुविधा स्थापित करने में सक्षम हो गई है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला पुलिस विभाग में 17 एसपीओ के पदों पर होगी भर्ती, सभी पद सेवानिवृत सैनिक व पुलिस बल के लिए आरक्षित - SPO RECRUITMENT PANCHKULA

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में NEET UG 2025 के लिए बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र, 4 मई को 4500 छात्र देंगे एग्जाम - NEET UG 2025

Last Updated : April 12, 2025 at 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.