चंडीगढ़: हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 10 जिलों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) स्थापित करेगी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा. उन्होंने कहा कि इस पहल से ना केवल 'मेक इन इंडिया' बल्कि 'मेक इन हरियाणा' के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. सैनी ने कहा कि विकसित भारत की मजबूत नींव रखने के लिए राज्य सरकार हर कदम पर उद्यमियों के साथ खड़ी है.
मेक इन इंडिया के तर्ज पर मेक इन हरियाणा: सीएम ने कहा कि आईएमटी खरखौदा जैसी परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में ले जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने पर सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए 15 दिनों के भीतर सभी प्रकार के एनओसी जारी करेगी. उन्होंने कहा कि यदि प्रक्रिया में कोई बाधा आती है तो राज्य सरकार उसका समाधान करेगी और 30 दिनों के भीतर एनओसी जारी करना सुनिश्चित करेगी.
मात्र 14 दिनों में निवेशकों को NOC मिल जाएगी। pic.twitter.com/QxRyDhf8Fy
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 11, 2025
खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रगति समीक्षा बैठक: सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रगति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा "मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी में कहा था कि उसने हरियाणा में खरखौदा सुविधा में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है. इस सुविधा की आधारशिला अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली रखी गई थी."
औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी), खरखौदा में स्थापित हो रहे यूनो मिंडा सहित अन्य उद्योगों का अवलोकन किया। ये उद्योग प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 11, 2025
यूनो मिंडा लिमिटेड (Uno Minda Ltd.) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री निर्मल कुमार मिंडा जी द्वारा IMT खरखौदा में आयोजित… pic.twitter.com/TepyNwZGo0
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने खरखौदा में प्लांट के दौरे पर नायब सिंह सैनी का स्वागत किया. उन्होंने हरियाणा सरकार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं तुरंत प्रदान की जा रही हैं, जिससे मारुति सुजुकी रिकॉर्ड समय में खरखौदा सुविधा स्थापित करने में सक्षम हो गई है.