ETV Bharat / state

नूंह में 6 जून को मेवात विकास बोर्ड की अहम बैठक, CM सैनी खुद करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा - MEWAT DEVELOPMENT BOARD

6 जून को नूंह में मेवात विकास बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा व नई योजनाओं पर चर्चा की जाएगी.

Mewat Development Board
6 जून को मेवात विकास बोर्ड की अहम बैठक (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 4, 2025 at 11:30 PM IST

2 Min Read

नूंह: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जिला नूंह में आगामी 6 जून को दोपहर बाद 3 बजे मेवात विकास बोर्ड की बैठक होगी. इसके लिए करीब 18 बिंदुओं से संबंधित एजेंडा तैयार किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में दिए जाने वाले निर्देशानुसार अन्य बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं.

मेवात विकास बोर्ड की बैठक की तैयारी पूरी

उपायुक्त ने बताया कि जिला नूंह के विकास में मेवात विकास अभिकरण की प्रमुख भूमिका रही है. मुख्यमंत्री स्वयं इस बोर्ड के अध्यक्ष हैं और अन्य सदस्य मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति हैं. एमडीए का अधिकार क्षेत्र जिला नूंह के अलावा पलवल का हथीन क्षेत्र भी है.

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री की भागीदारी से बढ़ा महत्व

उपायुक्त ने इसे गर्व का विषय बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं नूंह आ रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि वे जिले के विकास को लेकर गंभीर हैं और जनता से लगाव रखते हैं. तैयार एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जैसे विषयों सहित अन्य विभागों से जुड़े विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है.

उम्मीदों से भरी बैठक, नई दिशा की आस

बैठक में ऐसे विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनसे अधिक से अधिक जन सामान्य का लाभ हो. उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि बैठक के बाद एमडीए के विकास कार्यों को गति मिलेगी. बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी समेत अन्य अधिकारी व सदस्य भाग लेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि इस बैठक से नूंह को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री बैठक के बाद लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें- हिसार के "हैवान" का CBI ने किया भंडाफोड़, नाबालिग लड़कियों से रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप में अरेस्ट

नूंह: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जिला नूंह में आगामी 6 जून को दोपहर बाद 3 बजे मेवात विकास बोर्ड की बैठक होगी. इसके लिए करीब 18 बिंदुओं से संबंधित एजेंडा तैयार किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में दिए जाने वाले निर्देशानुसार अन्य बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं.

मेवात विकास बोर्ड की बैठक की तैयारी पूरी

उपायुक्त ने बताया कि जिला नूंह के विकास में मेवात विकास अभिकरण की प्रमुख भूमिका रही है. मुख्यमंत्री स्वयं इस बोर्ड के अध्यक्ष हैं और अन्य सदस्य मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति हैं. एमडीए का अधिकार क्षेत्र जिला नूंह के अलावा पलवल का हथीन क्षेत्र भी है.

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री की भागीदारी से बढ़ा महत्व

उपायुक्त ने इसे गर्व का विषय बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं नूंह आ रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि वे जिले के विकास को लेकर गंभीर हैं और जनता से लगाव रखते हैं. तैयार एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जैसे विषयों सहित अन्य विभागों से जुड़े विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है.

उम्मीदों से भरी बैठक, नई दिशा की आस

बैठक में ऐसे विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनसे अधिक से अधिक जन सामान्य का लाभ हो. उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि बैठक के बाद एमडीए के विकास कार्यों को गति मिलेगी. बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी समेत अन्य अधिकारी व सदस्य भाग लेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि इस बैठक से नूंह को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री बैठक के बाद लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें- हिसार के "हैवान" का CBI ने किया भंडाफोड़, नाबालिग लड़कियों से रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप में अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.