लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राजधानी में हो रही बड़ी बैठक शुरू है, जिसमें पार्टी सुप्रीमो मायावती कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगी. इस बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद के भी शामिल होने की बात कही जा रही थी, वे नहीं आए. बता दें कि दो दिन पहले ही मायावती ने आकाश का पार्टी से निष्कासन खत्म किया था. तब से आसार लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में आकाश को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि, इस महत्वपूर्ण बैठक में आकाश नहीं शामिल हुए हैं.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के अगले ही दिन केंद्र सरकार ने उनकी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटा दी है. आकाश को वाई प्लस सिक्योरिटी की एक मार्च 2024 को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से दी गई थी. एक साल बाद ही केंद्र सरकार ने फिर समीक्षा की और आकाश आनंद की सुरक्षा हटाने का फैसला लिया. गृह मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
वहीं आज बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ ही जिलाध्यक्षों की बड़ी बैठक लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बुलाई है. इस बैठक में बसपा में वापसी के बाद आकाश आनंद के भी शामिल होने की उम्मीद थी.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जो बैठक बुलाई है, उसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीएसपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए हैं. बैठक में संगठन की जमीनी तैयारी और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए दिए गए कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. बता दें कि वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के दो नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं, लेकिन माफी के बाद आकाश आनंद को तीसरा नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने की चर्चा हो रही थी.