ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! झांसी, सुल्तानपुर और बलरामपुर की ट्रेनों के संचालन पर असर, जानिए कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द - LUCKNOW NEWS

निर्माण कार्य के चलते झांसी, सुल्तानपुर और बलरामपुर की ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर.

ट्रेनों के संचालन पर असर
ट्रेनों के संचालन पर असर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2025 at 10:44 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : लखनऊ स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच तक पहुंच गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कॉन्कोर्स के फाउंडेशन के निर्माण कार्य के चलते झांसी, सुल्तानपुर और बलरामपुर की ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. 15 मई से नौ जुलाई तक 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही जाएगी.

वापसी में 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर से ही चलेगी. 54338 सुल्तानपुर-लखनऊ व 54332 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही चलेंगी. वापसी में 54337 लखनऊ सुल्तानपुर व 54331 लखनऊ-बलरामपुर पैसेंजर चारबाग के बजाय आलमनगर से चलेंगी. ट्रेनों की सही जानकारी के लिए 139 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

ये ट्रेनें भी हुईं रद : दक्षिण मध्य रेलवे के बल्हारशाह-काजीपेट रूट पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग का काम होगा. इसकी वजह से पांच, छह, आठ, 12, 13, 15 व 19 जून को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस, चार, आठ, 10, 11, 15, 17 व 18 जून को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. दो और नौ जून 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस, छह व 13 जून को 12522 एरणाकुलम-बरौनी, सात व 14 जून को 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर, नौ व 16 जून को 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर, नौ व 16 जून को 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस और 11 व 18 जून को 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस रद कर दी गई है.

लखनऊ : लखनऊ स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच तक पहुंच गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कॉन्कोर्स के फाउंडेशन के निर्माण कार्य के चलते झांसी, सुल्तानपुर और बलरामपुर की ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. 15 मई से नौ जुलाई तक 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही जाएगी.

वापसी में 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर से ही चलेगी. 54338 सुल्तानपुर-लखनऊ व 54332 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही चलेंगी. वापसी में 54337 लखनऊ सुल्तानपुर व 54331 लखनऊ-बलरामपुर पैसेंजर चारबाग के बजाय आलमनगर से चलेंगी. ट्रेनों की सही जानकारी के लिए 139 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

ये ट्रेनें भी हुईं रद : दक्षिण मध्य रेलवे के बल्हारशाह-काजीपेट रूट पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग का काम होगा. इसकी वजह से पांच, छह, आठ, 12, 13, 15 व 19 जून को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस, चार, आठ, 10, 11, 15, 17 व 18 जून को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. दो और नौ जून 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस, छह व 13 जून को 12522 एरणाकुलम-बरौनी, सात व 14 जून को 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर, नौ व 16 जून को 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर, नौ व 16 जून को 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस और 11 व 18 जून को 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस रद कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी से बेंगलुरु के लिए समर स्पेशल वीकली ट्रेन; जानें कब से कब तक चलेगी, क्या होगी टाइमिंग?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.