बगरू(जयपुर): जिले के बगरू कस्बे में गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश के बीच 12 वर्ष का एक बालक नाले के खुले मैनहोल में गिर गया. यह बच्चा सड़क पर खेलता हुआ नाले में बह गया, बच्चे का नाले में बहते हुए का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, किशोर के नाले में बहने की इत्तला मिलते ही स्थानीय पुलिस और मौजूद लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की.
इस दौरान जयपुर कलेक्ट्रेट से भी एक रेस्क्यू जाप्ता मौके पर भेजा गया. पूरा मामला बगरू कस्बे के छींपा मोहल्ले का बताया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर मोर्चा संभाला हुआ है. बच्चे की तलाश की जा रही है.घटना के बाद परिजनों का रो रो का बुरा हाल है.
पढ़ें: जयपुर में भारी बारिश के बीच बेसमेंट बना काल, तीन लोग डूबे
नेवटा बांध की नहर टूटी:बगरू इलाके के नेवटा गांव में जल भराव बगरू नेवटा बांध की एक नहर तीन जगह से टूटने की सूचना है. बांध के फीडर नंबर 2 की नहर टूट गई, जिसके बाद नहर टूटने से खेतों और चंदा बाबा की ढाणी में पानी भरने लगा. बहाव क्षेत्र में चारदीवारी बनी होने से आबादी क्षेत्र में पानी भर गया. पूरे मामले से ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत करवाया है. फिलहाल मौके पर प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन की ओर से किसी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष है. दूसरी ओर जयपुर अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर ड्रेनेज सिस्टम फेल दिख रहा है. केरिया का बास गांव का मुख्य रास्ता बाधित हो गया है और मुख्य रास्ते पर बारिश का पानी भरा हुआ है.