ETV Bharat / state

रैपिड स्पीड में आगे बढ़ रहा मानसून, तूफ़ानी रफ्तार से पहुंचेगा हरियाणा-दिल्ली-NCR, झमाझम होगी बारिश - MONSOON IN HARYANA DELHI NCR

मानसून देश में रैपिड स्पीड से आगे बढ़ रहा है. अब तक मानसून 17 राज्यों को कवर करते हुए छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है.

IMD Weather Update Monsoon is advancing at rapid speed it will reach Haryana Delhi NCR at stormy speed on this date
रैपिड स्पीड में आगे बढ़ रहा मानसून (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 28, 2025 at 8:42 PM IST

2 Min Read

Monsoon Update : मानसून देश में रैपिड स्पीड से आगे बढ़ रहा है. अब तक वक्त से पहले मानसून ने तेज़ी से आगे बढ़ते हुए देश के 17 राज्यों तक पहुंच चुका है. आगे जानिए कि गर्मी की मार झेल रहे हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर तक मानसून कब तक पहुंच जाएगा.

रैपिड स्पीड से आगे बढ़ रहा मानसून : मानसून ने देश में इस बार वक्त से पहले ही दस्तक दे दी है और तूफानी रफ्तार से वो देश के राज्यों को लगातार कवर करता जा रहा है. फिलहाल देश में मानसून 17 राज्यों तक पहुंच चुका है और फिलहाल छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहा है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में समय से 12 दिन पहले ही मानसून पहुंच चुका है. यहां कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. नीचे दी गई तस्वीर के जरिए देखिए कि देश में मानसून अब तक कहा-कहां पहुंच चुका है.

IMD Weather Update Monsoon is advancing at rapid speed it will reach Haryana Delhi NCR at stormy speed on this date
देश में कहां तक पहुंचा मानसून (IMD)

कहां कम और कहां ज्यादा होगी बारिश? :मौसम विभाग के मुताबिक देश में इस बार मानसून सीजन में 106% बारिश की पूरी संभावना है जो कि सामान्य बारिश से ज्यादा है. पिछले महीने इसे 105% बताया गया था. जून महीने में भी बारिश सामान्य से ज्यादा देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक जहां महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण भारत के इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं हरियाणा, पंजाब, केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

IMD Weather Update Monsoon is advancing at rapid speed it will reach Haryana Delhi NCR at stormy speed on this date
बारिश से जाती महिला (PTI)

हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर कब पहुंचेगा मानसून ? : अब सवाल है कि इस रैपिड स्पीड से बढ़ता मानसून आखिर कब तक हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर पहुंचेगा. मौसम विभाग ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि अब तक के अनुमान के मुताबिक 30 जून तक मानसून हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर को रिमझिम फुहारों से भिगो देगा. तो तैयार हो जाइए मानसून की बारिश में भीगने के लिए.

IMD Weather Update Monsoon is advancing at rapid speed it will reach Haryana Delhi NCR at stormy speed on this date
मानसून की सैटेलाइट तस्वीर (IMD)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में छा जाएगा अंधेरा, एयर रेड का बजेगा सायरन, ब्लैकआउट की पूरी तैयारी

ये भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव को खाली करने का आदेश, ASI ने भेजा नोटिस, भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय बसा था

ये भी पढ़ें : हरियाणा में तेज़ी से फैल रहा कोरोना, अब इतने हो गए केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कह डाली ये बड़ी बात

Monsoon Update : मानसून देश में रैपिड स्पीड से आगे बढ़ रहा है. अब तक वक्त से पहले मानसून ने तेज़ी से आगे बढ़ते हुए देश के 17 राज्यों तक पहुंच चुका है. आगे जानिए कि गर्मी की मार झेल रहे हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर तक मानसून कब तक पहुंच जाएगा.

रैपिड स्पीड से आगे बढ़ रहा मानसून : मानसून ने देश में इस बार वक्त से पहले ही दस्तक दे दी है और तूफानी रफ्तार से वो देश के राज्यों को लगातार कवर करता जा रहा है. फिलहाल देश में मानसून 17 राज्यों तक पहुंच चुका है और फिलहाल छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहा है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में समय से 12 दिन पहले ही मानसून पहुंच चुका है. यहां कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. नीचे दी गई तस्वीर के जरिए देखिए कि देश में मानसून अब तक कहा-कहां पहुंच चुका है.

IMD Weather Update Monsoon is advancing at rapid speed it will reach Haryana Delhi NCR at stormy speed on this date
देश में कहां तक पहुंचा मानसून (IMD)

कहां कम और कहां ज्यादा होगी बारिश? :मौसम विभाग के मुताबिक देश में इस बार मानसून सीजन में 106% बारिश की पूरी संभावना है जो कि सामान्य बारिश से ज्यादा है. पिछले महीने इसे 105% बताया गया था. जून महीने में भी बारिश सामान्य से ज्यादा देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक जहां महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण भारत के इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं हरियाणा, पंजाब, केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

IMD Weather Update Monsoon is advancing at rapid speed it will reach Haryana Delhi NCR at stormy speed on this date
बारिश से जाती महिला (PTI)

हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर कब पहुंचेगा मानसून ? : अब सवाल है कि इस रैपिड स्पीड से बढ़ता मानसून आखिर कब तक हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर पहुंचेगा. मौसम विभाग ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि अब तक के अनुमान के मुताबिक 30 जून तक मानसून हरियाणा-दिल्ली-एनसीआर को रिमझिम फुहारों से भिगो देगा. तो तैयार हो जाइए मानसून की बारिश में भीगने के लिए.

IMD Weather Update Monsoon is advancing at rapid speed it will reach Haryana Delhi NCR at stormy speed on this date
मानसून की सैटेलाइट तस्वीर (IMD)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में छा जाएगा अंधेरा, एयर रेड का बजेगा सायरन, ब्लैकआउट की पूरी तैयारी

ये भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव को खाली करने का आदेश, ASI ने भेजा नोटिस, भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय बसा था

ये भी पढ़ें : हरियाणा में तेज़ी से फैल रहा कोरोना, अब इतने हो गए केस, स्वास्थ्य मंत्री ने कह डाली ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.