ETV Bharat / state

हिंदूवादी संगठनों और मेयर के विरोध के बाद चौसला में अवैध फोम फैक्ट्री सील, प्लाटिंग पर भी रोक - NAINITAL ILLEGAL FOAM FACTORY SEAL

अवैध फैक्ट्री के खिलाफ हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने मुख्यमंत्री के साथ ही जिला प्रशासन से शिकायत की थी, हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया था

NAINITAL ILLEGAL FOAM FACTORY SEAL
फोम फैक्ट्री को सील करवाते एसडीएम (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 4, 2025 at 11:03 AM IST

Updated : April 4, 2025 at 11:25 AM IST

3 Min Read

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में फतेहपुर के चौसला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक फोम फैक्ट्री और उसके आड़ में 60 से अधिक लोगों को प्लाटिंग कर वहां पर बसाने की शिकायत और हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित फोम फैक्ट्री को सील कर दिया है.

अवैध फोम फैक्ट्री सील: यह कार्रवाई एसडीएम परितोष वर्मा और मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रशासनिक टीम भी मौजूद रही. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि-

चौसला में अवैध फोम फैक्ट्री सील (Video- ETV Bharat)

फैक्ट्री के संबंध में शिकायत मिल रही थी. मौके पर जांच के बाद पाया गया कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी. जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं हैं. इसके अलावा, फैक्ट्री का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर स्थित था. इसे 15 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.
-परितोष वर्मा, एसडीएम, हल्द्वानी-

अवैध प्लाटिंग को लेकर रेरा सचिव को लिखा पत्र: एसडीएम ने फोम फैक्ट्री की आड़ में 60 से अधिक लोगों को इलाके में बसाने के मामले पर बताया कि-

इसके अलावा फोन फैक्ट्री के पास में अवैध रूप से कॉलोनी काटकर लोगों को बसाने की शिकायत के बाद पाया कि चौसला क्षेत्र में रियल एस्टेट (रेरा) नियमों के खिलाफ कई प्लॉटिंग भी की गई हैं. इसको लेकर डीएम नैनीताल ने सचिव रेरा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जमीनों की खरीद-फरोख्त पर भी तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.
-परितोष वर्मा, एसडीएम, हल्द्वानी-

अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित किए जा रहे व्यवसायों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही, आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें.

अवैध फोम फैक्ट्री की मिल रही थी शिकायत: गौरतलब है कि चौसला में फोम फैक्ट्री के मालिक पर अवैध रूप से फोम की फैक्ट्री संचालित करने का आरोप था. ये भी शिकायत की जा रही थी कि उसकी आड़ में फैक्ट्री मालिक अपने समुदाय के लोगों को वहां अवैध रूप से बसाने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों में रोष था. लगातार इसकी शिकायत भी मिल रही थी. इसको लेकर हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा जिला प्रशासन को शिकायत की थी. हिंदूवादी संगठनों ने भी बुधवार को फैक्ट्री को बंद करने की मांग को लेकर हल्द्वानी तहसील में प्रदर्शन किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी चौसला गांव में डेमोग्राफिक चेंज मामला, हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में फतेहपुर के चौसला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक फोम फैक्ट्री और उसके आड़ में 60 से अधिक लोगों को प्लाटिंग कर वहां पर बसाने की शिकायत और हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित फोम फैक्ट्री को सील कर दिया है.

अवैध फोम फैक्ट्री सील: यह कार्रवाई एसडीएम परितोष वर्मा और मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रशासनिक टीम भी मौजूद रही. एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि-

चौसला में अवैध फोम फैक्ट्री सील (Video- ETV Bharat)

फैक्ट्री के संबंध में शिकायत मिल रही थी. मौके पर जांच के बाद पाया गया कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी. जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं हैं. इसके अलावा, फैक्ट्री का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर स्थित था. इसे 15 दिन के भीतर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.
-परितोष वर्मा, एसडीएम, हल्द्वानी-

अवैध प्लाटिंग को लेकर रेरा सचिव को लिखा पत्र: एसडीएम ने फोम फैक्ट्री की आड़ में 60 से अधिक लोगों को इलाके में बसाने के मामले पर बताया कि-

इसके अलावा फोन फैक्ट्री के पास में अवैध रूप से कॉलोनी काटकर लोगों को बसाने की शिकायत के बाद पाया कि चौसला क्षेत्र में रियल एस्टेट (रेरा) नियमों के खिलाफ कई प्लॉटिंग भी की गई हैं. इसको लेकर डीएम नैनीताल ने सचिव रेरा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जमीनों की खरीद-फरोख्त पर भी तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.
-परितोष वर्मा, एसडीएम, हल्द्वानी-

अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई: एसडीएम परितोष वर्मा का कहना है कि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित किए जा रहे व्यवसायों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही, आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें.

अवैध फोम फैक्ट्री की मिल रही थी शिकायत: गौरतलब है कि चौसला में फोम फैक्ट्री के मालिक पर अवैध रूप से फोम की फैक्ट्री संचालित करने का आरोप था. ये भी शिकायत की जा रही थी कि उसकी आड़ में फैक्ट्री मालिक अपने समुदाय के लोगों को वहां अवैध रूप से बसाने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों में रोष था. लगातार इसकी शिकायत भी मिल रही थी. इसको लेकर हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा जिला प्रशासन को शिकायत की थी. हिंदूवादी संगठनों ने भी बुधवार को फैक्ट्री को बंद करने की मांग को लेकर हल्द्वानी तहसील में प्रदर्शन किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी चौसला गांव में डेमोग्राफिक चेंज मामला, हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा

Last Updated : April 4, 2025 at 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.