ETV Bharat / state

अवैध रूप से लौह अयस्क का परिवहन, दो ट्रक जब्त, खनिज विभाग की लापरवाही - ILLEGAL TRANSPORTATION OF IRON ORE

कांकेर में अवैध रुप से परिवहन हो रहे लौह अयस्क समेत ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है.

Illegal transportation of iron ore
अवैध रूप से लौह अयस्क का परिवहन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 9, 2025 at 7:16 PM IST

2 Min Read

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में अवैध रूप से लौह अयस्क परिवहन करते दो ट्रक को खनिज विभाग ने पकड़ा है. बताया जा रहा है दोनों ट्रकों में लौह अयस्क भरा हुआ है. जिसे वह बस्तर से रायपुर की ओर लेकर जा रहे थे. दरअसल खनिज विभाग को सूचना मिली कि ट्रक में अवैध रूप से लौह अयस्क परिवहन किया जा रहा हैं. सूचना और विभाग ने संज्ञान लिया और दोनों ट्रकों को पकड़ लिया है.

चोरी का अयस्क होने का अंदेशा : दोनों ट्रकों में लौह अयस्क भरा हुआ था. जिसे बस्तर से रायपुर के सिलतरा में ले जाया जा रहा था. वहीं दोनों ट्रकों के कोई दसतावेज नहीं है. ऐसे में को लौह अयस्क चोरी कर ले जाने का अंदेशा है. इसके आधार पर अब जांच की जा रही है. आपको बता दें कि बस्तर के इलाके में बहुतायत मात्रा में लौह अयस्क है. अंदेशा है कि अयस्क चोरी कर रोजाना इसी तरह से अवैध तरीके से परिवहन तो नहीं कराया जा रहा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. कलेक्टर ने जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है.

अवैध रूप से लौह अयस्क का परिवहन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

अफसरों की भूमिका संदिग्ध : बचेली से रायपुर तक संचालित हो रहे इस बड़े खेल में माइनिंग विभाग और पुलिस की भी बड़ी भूमिका है क्योंकि बिना इन दो विभागों के संरक्षण के खुले आम यह तस्करी संभव नहीं है. रेलवे रैक से अनलोड होने के बाद ये माल सड़क मार्ग से रायपुर ले जाया जा रहा है. जगदलपुर से लेकर रायपुर के बीच पड़ने वाले थानों और माइनिंग विभाग के कई जांच नाकों को पार कर रोजाना ऐसे दर्जनों ट्रक रायपुर कैसे पहुंच रहे हैं यह एक बड़ा सवाल है.

एनएमडीसी को हो रहा नुकसान : एक तरफ रेलवे रैक में भरवाए जा रहे अतिरिक्त लौह अयस्क की कीमत एनएमडीसी को नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से उसे बड़ा नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ इस अतिरिक्त माल का भाड़ा भी रेलवे को नहीं मिल रहा.जिससे उपक्रम और शासन दोनों को नुकसान हो रहा है.

जर्जर सड़क को सुधारने की मांग, ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम, आश्वासन के बाद रोका आंदोलन

हिट एंड रन केस में पुलिस के हाथ खाली, हादसे में परिवार ने खोई बेटी, लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में अवैध रूप से लौह अयस्क परिवहन करते दो ट्रक को खनिज विभाग ने पकड़ा है. बताया जा रहा है दोनों ट्रकों में लौह अयस्क भरा हुआ है. जिसे वह बस्तर से रायपुर की ओर लेकर जा रहे थे. दरअसल खनिज विभाग को सूचना मिली कि ट्रक में अवैध रूप से लौह अयस्क परिवहन किया जा रहा हैं. सूचना और विभाग ने संज्ञान लिया और दोनों ट्रकों को पकड़ लिया है.

चोरी का अयस्क होने का अंदेशा : दोनों ट्रकों में लौह अयस्क भरा हुआ था. जिसे बस्तर से रायपुर के सिलतरा में ले जाया जा रहा था. वहीं दोनों ट्रकों के कोई दसतावेज नहीं है. ऐसे में को लौह अयस्क चोरी कर ले जाने का अंदेशा है. इसके आधार पर अब जांच की जा रही है. आपको बता दें कि बस्तर के इलाके में बहुतायत मात्रा में लौह अयस्क है. अंदेशा है कि अयस्क चोरी कर रोजाना इसी तरह से अवैध तरीके से परिवहन तो नहीं कराया जा रहा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. कलेक्टर ने जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है.

अवैध रूप से लौह अयस्क का परिवहन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

अफसरों की भूमिका संदिग्ध : बचेली से रायपुर तक संचालित हो रहे इस बड़े खेल में माइनिंग विभाग और पुलिस की भी बड़ी भूमिका है क्योंकि बिना इन दो विभागों के संरक्षण के खुले आम यह तस्करी संभव नहीं है. रेलवे रैक से अनलोड होने के बाद ये माल सड़क मार्ग से रायपुर ले जाया जा रहा है. जगदलपुर से लेकर रायपुर के बीच पड़ने वाले थानों और माइनिंग विभाग के कई जांच नाकों को पार कर रोजाना ऐसे दर्जनों ट्रक रायपुर कैसे पहुंच रहे हैं यह एक बड़ा सवाल है.

एनएमडीसी को हो रहा नुकसान : एक तरफ रेलवे रैक में भरवाए जा रहे अतिरिक्त लौह अयस्क की कीमत एनएमडीसी को नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से उसे बड़ा नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ इस अतिरिक्त माल का भाड़ा भी रेलवे को नहीं मिल रहा.जिससे उपक्रम और शासन दोनों को नुकसान हो रहा है.

जर्जर सड़क को सुधारने की मांग, ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम, आश्वासन के बाद रोका आंदोलन

हिट एंड रन केस में पुलिस के हाथ खाली, हादसे में परिवार ने खोई बेटी, लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.