राजनांदगांव: अवैध शराब मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बीते 29 मार्च को एक फार्म हाउस में अवैध शराब और होलोग्राम स्टीकर बरामद हुआ था. जिसकी कीमत 27 लाख रुपए से ज्यादा थी. इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस मालिक आरोपी रोहित सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवारी गांव में 29 मार्च को पुलिस ने रेड कार्रवाई की थी. इस दौरान 4000 लीटर शराब जिसकी कीमत 28 लाख रुपए थी, उसे डोंगरगढ़ करवारी के पास से फार्म हाउस से बरामद किया. रोहित उर्फ सोनू नेताम का यह फार्म हाउस बताया जा रहा था, जो फरार चल रहा था.
फार्म हाउस मालिक सहित 8 आरोपी गिरफ्तार: एसपी मोहित गर्ग ने बताया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फार्महाउस सीसीटीवी कैमरा डीवीआर खंगाला और मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें ज्यादातर लोगों के पुराने रिकॉर्ड भी हैं. कुछ लोग फरार हैं जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी मामले की विवेचना की जा रही है. सभी आरोपी राजनांदगांव के रहने वाले हैं. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.