ETV Bharat / state

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 500 लीटर स्प्रिट, 816 पव्वे शराब और गाड़ियां जब्त - ILLEGAL LIQUOR FACTORY BUSTED

डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस ने अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री जब्त की है.

2 accused related to illegal liquor factory caught
अवैध शराब फैक्ट्री से जुड़े दो आरोपी पकड़े (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 8, 2025 at 8:41 PM IST

2 Min Read

कुचामन सिटी: डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहद रसाल इलाके में एक गैरकानूनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस ऑपरेशन में करीब 500 लीटर स्प्रिट, 816 पव्वे तैयार शराब, पैकिंग मशीनें और परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों को जब्त किया गया. मुख्य आरोपी चेनाराम सारण (46) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ जारी है.

ऐसे हुआ खुलासा: पुलिस को डीएसटी टीम से जानकारी मिली कि रसाल गांव में चेनाराम की ढाणी पर अवैध शराब फैक्ट्री है. थानाधिकारी सतपाल सिंह व उपनिरीक्षक शिव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर तलाशी ली, जहां शराब बनाने का पूरा सेटअप मिला. कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद और पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से एक एक पीकअप, बोलेरो और बाइक के साथ 200 लीटर के 2 ड्रम और 20 लीटर के 4 केन स्प्रिट, 816 पव्वे पैक्ड शराब (17 कार्टन में), 3465 खाली पव्वे, 214 गत्ते के कार्टन, पैकिंग मशीनें, लेबल, बारकोड, ढक्कन और गोंद जब्त किए हैं.

अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस का बड़ा एक्शन (ETV Bharat Kuchaman City)

पढ़ें: अंग्रेजी और देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, स्प्रिट से बनाई जा रही थी शराब - 2600 लीटर शराब बरामद

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर राज्य आबकारी अधिनियम, कॉपीराइट कानून और BNS की धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस का मानना है कि यह गैंग आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई कर रहा था. साथ ही कच्चा महुआ शराब बनाने के सामानों को भी पुलिस ने नष्ट किया है. इतनी बड़ी कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.

कुचामन सिटी: डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहद रसाल इलाके में एक गैरकानूनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस ऑपरेशन में करीब 500 लीटर स्प्रिट, 816 पव्वे तैयार शराब, पैकिंग मशीनें और परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों को जब्त किया गया. मुख्य आरोपी चेनाराम सारण (46) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ जारी है.

ऐसे हुआ खुलासा: पुलिस को डीएसटी टीम से जानकारी मिली कि रसाल गांव में चेनाराम की ढाणी पर अवैध शराब फैक्ट्री है. थानाधिकारी सतपाल सिंह व उपनिरीक्षक शिव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर तलाशी ली, जहां शराब बनाने का पूरा सेटअप मिला. कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद और पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से एक एक पीकअप, बोलेरो और बाइक के साथ 200 लीटर के 2 ड्रम और 20 लीटर के 4 केन स्प्रिट, 816 पव्वे पैक्ड शराब (17 कार्टन में), 3465 खाली पव्वे, 214 गत्ते के कार्टन, पैकिंग मशीनें, लेबल, बारकोड, ढक्कन और गोंद जब्त किए हैं.

अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस का बड़ा एक्शन (ETV Bharat Kuchaman City)

पढ़ें: अंग्रेजी और देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, स्प्रिट से बनाई जा रही थी शराब - 2600 लीटर शराब बरामद

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर राज्य आबकारी अधिनियम, कॉपीराइट कानून और BNS की धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस का मानना है कि यह गैंग आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई कर रहा था. साथ ही कच्चा महुआ शराब बनाने के सामानों को भी पुलिस ने नष्ट किया है. इतनी बड़ी कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.