ETV Bharat / state

कोडरमा में ग्रीन स्टोन का हो रहा था अवैध उत्खनन, 2 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - ILLEGAL EXCAVATION IN KODERMA

कोडरमा के गोरियाडीह जंगल में कीमती पत्थरों का अवैध उत्खनन चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ILLEGAL EXCAVATION IN KODERMA
रेंजर वन प्रक्षेत्र रविंद्र कुमार और अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 6, 2025 at 12:58 PM IST

3 Min Read

कोडरमा: ढाब थाना क्षेत्र स्थित गोरियाडीह जंगल में वन विभाग और ढाब थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. अवैध उत्खनन में शामिल दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोरियाडीह के जंगल में हरे पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसके बाद डीएफओ (Divisional Forest Officer) के निर्देश पर ढाब थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. वहां पहुंचने पर पाया गया कि जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते रविंद्र कुमार, रेंजर वन प्रक्षेत्र (Etv Bharat)

छापेमारी की भनक लगते ही जंगल में अवैध उत्खनन में लगे लोग मौके से भागने लगे. इसी दौरान ढाब थाना पुलिस व वनकर्मियों द्वारा अवैध उत्खनन में लगे दो लोगों को पकड़ लिया गया. वहीं अवैध उत्खनन में लगे एक ट्रैक्टर, एक कंप्रेसर मशीन, एक मोटरसाइकिल, एक राइफल, एक देसी कट्टा व 15 जिंदा कारतूस और 6 खोखे को मौके से बरामद किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोरियाडीह निवासी सुदामा मिस्त्री व बसंत मांझी के रूप में की गई है. रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अवैध उत्खनन व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

ILLEGAL EXCAVATION IN KODERMA
आरोपियों के पास से बरामद हथियार (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस अवैध उत्खनन को अरविंद रावत नामक व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा था. उसके खिलाफ भी ढाब थाना में मामला दर्ज करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अरविंद रावत मूल रूप से गिरिडीह का रहने वाला है और वह फिलहाल कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा में रहकर अवैध उत्खनन करवाने का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

गौरतलब है कि पिछले 30 मार्च को गोरियाडीह जंगल में अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया था, जिसमें ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित घायल हो गए थे. इस दौरान खनन माफियाओं ने पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

जिसके बाद पुलिस ने अवैध उत्खनन में शामिल खनन माफियाओं पर मामला दर्ज किया था और अब तक पुलिस द्वारा 10 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जेल जाने वाले कपिल तुरी की जेल में तबीयत बिगड़ने के कारण इलाज के दौरान दो दिन पहले ही मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:

धड़ल्ले से हो रहा था बालू का अवैध उत्खनन, प्रशासन को देख भागे माफिया!

कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, अवैध खदानों की हो रही डोजरिंग

अवैध उत्खनन से छलनी हुई नदियां, पुल के अस्तिव पर भी मंडरा रहा खतरा!

कोडरमा: ढाब थाना क्षेत्र स्थित गोरियाडीह जंगल में वन विभाग और ढाब थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. अवैध उत्खनन में शामिल दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोरियाडीह के जंगल में हरे पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसके बाद डीएफओ (Divisional Forest Officer) के निर्देश पर ढाब थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. वहां पहुंचने पर पाया गया कि जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते रविंद्र कुमार, रेंजर वन प्रक्षेत्र (Etv Bharat)

छापेमारी की भनक लगते ही जंगल में अवैध उत्खनन में लगे लोग मौके से भागने लगे. इसी दौरान ढाब थाना पुलिस व वनकर्मियों द्वारा अवैध उत्खनन में लगे दो लोगों को पकड़ लिया गया. वहीं अवैध उत्खनन में लगे एक ट्रैक्टर, एक कंप्रेसर मशीन, एक मोटरसाइकिल, एक राइफल, एक देसी कट्टा व 15 जिंदा कारतूस और 6 खोखे को मौके से बरामद किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोरियाडीह निवासी सुदामा मिस्त्री व बसंत मांझी के रूप में की गई है. रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अवैध उत्खनन व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

ILLEGAL EXCAVATION IN KODERMA
आरोपियों के पास से बरामद हथियार (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस अवैध उत्खनन को अरविंद रावत नामक व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा था. उसके खिलाफ भी ढाब थाना में मामला दर्ज करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अरविंद रावत मूल रूप से गिरिडीह का रहने वाला है और वह फिलहाल कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा में रहकर अवैध उत्खनन करवाने का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

गौरतलब है कि पिछले 30 मार्च को गोरियाडीह जंगल में अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया था, जिसमें ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित घायल हो गए थे. इस दौरान खनन माफियाओं ने पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.

जिसके बाद पुलिस ने अवैध उत्खनन में शामिल खनन माफियाओं पर मामला दर्ज किया था और अब तक पुलिस द्वारा 10 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जेल जाने वाले कपिल तुरी की जेल में तबीयत बिगड़ने के कारण इलाज के दौरान दो दिन पहले ही मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:

धड़ल्ले से हो रहा था बालू का अवैध उत्खनन, प्रशासन को देख भागे माफिया!

कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, अवैध खदानों की हो रही डोजरिंग

अवैध उत्खनन से छलनी हुई नदियां, पुल के अस्तिव पर भी मंडरा रहा खतरा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.