अंबाला: अंबाला कैंट में नगर परिषद और पुलिस ने बुधवार को रेलवे रोड पर बड़ी करवाई की. नगर परिषद ने सेनेटरी इंस्पेक्टर गौरव की अध्यक्षता में पुलिस के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण को हटाया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने भी सदर थाना SHO अजैब सिंह की अध्यक्षता में बिना नंबर प्लेट और बिना कागजात के वाहनों को चेक कर उनका चालान काटा. इस बारे में नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.
नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: दरअसल, अंबाला छावनी के रेलवे रोड पर अंबाला कैंट नगर परिषद की पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ करवाई की गई. रेलवे रोड पर अवैध रूप से डिवाइडर पर रेहड़ी, फड़ी वालों द्वारा अतिक्रमण को नगर परिषद द्वारा पुलिस के साथ मिलकर हटाया गया.
पहले दी गई थी चेतावनी: इस बारे में नगर परिषद सेनेटरी इंस्पेक्टर गौरव ने कहा, "रोड के डिवाइडर पर रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था, उसको आज हटवाया जा रहा है. ये करवाई पहले भी की जा चुकी है और आज ये स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. ये करवाई स्वस्तिक चौक से लेकर सदर तक चलेगी. इसे लेकर पहले चेतावनी भी दी गई थी कि अपना सामान उठा ले लेकिन जिन्होंने अपना सामान नहीं उठाया था, उनका सामान भी जब्त किया जा रहा है."
बगैर नंबरों प्लेट वाले वाहनों के काटे गए चालान: सदर थाना SHO अजैब सिंह की अध्यक्षता में स्वस्तिक चौक पर बिना नंबर प्लेट और बिना कागजात वाले वाहनों के चालान भी काटे. इस बारे में SHO अजैब सिंह ने बताया कि बिना नंबर के वाहनों को इंपाउंड भी किया जा रहा है. ये पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार करवाई की जा रही है. नगर परिषद के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन हमने चलाकर ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:अंबाला में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, वाहनों के भी काटे चालान