लखनऊ: राजधानी में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन हुआ है. नगर निगम और तहसील प्रशासन ने बिजनौर के नटकुर गांव में अवैध रूप से कब्जा की गई करोड़ों रुपये कीमत की सरकारी जमीन मंगलवार को खाली करा ली है. सरकारी भूमि पर बनी छोटी-छोटी बाउंड्री वॉल को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया. लखनऊ नगर निगम की ओर से प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी गई है.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की टीम ने नटकुर में 1.697 हेक्टेयर जमीन को खाली कराया है. इस जमीन की बाजार कीमत करीब 27 करोड़ रुपये है. यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में बंजर, तालाब, नवीन परती और ऊसर श्रेणी में दर्ज है. जिस पर कुछ स्थानीय लोगों और प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध कब्जा कर रखा था. झाड़ियां लगाकर, नींव भरकर और बाउंड्री वॉल बनाकर प्लाटिंग की कोशिश की थी. टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाकर जमीन पर नगर निगम के 8 बोर्ड लगा दिए गए हैं.
यह कार्रवाई नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने की. टीम में तहसीलदार अरविंद पांडेय, नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार और विवेक सिंह शामिल रहे. जबकि नगर निगम से लेखपाल संदीप यादव, अनुपम मिश्रा और राजस्व लेखपाल विजय प्रताप बहादुर सिंह व संजय शुक्ला भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स के सामने वह टिक न सके.
नगर निगम के नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सरोजिनी नगर तहसील के अंतर्गत सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का कार्य निरंतर जारी है. इसी कड़ी में नटकुर गांव में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग 27 करोड़ रुपए है.
इसे भी पढ़ें-मऊ कोर्ट के आदेश पर 135 दिन बाद कब्र से निकाला गया महिला का शव