भिवानी: हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने लोकसभा में आईआईटी बनवाने की मांग रखी है. सांसद ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र एनसीआर में है. यहां रेल व दो-दो नेशनल हाईवे रोड़ की कनेक्टिविटी अच्छी है. सांसद ने कहा कि मैंने संसद में यहां आईआईटी बनवाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि बाकी जिलों में जमीन महंगी है और यहां लोग हजारों एकड़ जमीन फ्री देने को तैयार हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी इस मांग को मानेगी.
सांसद ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण: गौरतलब है कि सांसद धर्मबीर सिंह बीती देर शाम उपायुक्त महावीर कौशिक के साथ भिवानी जिला के कस्बा तोशाम अनाज मंडी में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में फसल बेचने के लिए आ रहे किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.
'किसानों को न हो कोई परेशानी': उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों को खेत में मंडी तक आने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि कई बार उनके संज्ञान में आया है, कि किसानों को टोकन के लिए लाइनों में लगना पड़ता है. जिससे किसान परेशान है. इसलिए अधिकारी ऐसी व्यवस्था बनाएं कि किसानों को कोई परेशानी न हो और मंडी में आसानी से फसल बेच सके.
वक्फ बोर्ड कानून पर बोले सांसद: वहीं, सांसद धर्मबीर सिंह ने विपक्ष के आरोपों के बीच वक्फ बोर्ड के नए कानून को मुसलमानों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड की अरबों रुपये की प्रॉपर्टी है. जिससे होने वाली आय मुसलमानों के हित व उत्थान पर खर्च की जानी थी. कुछ ठेकेदार इससे होने वाली लाखों रुपये की आय को अपनी जेब में डाल रहे थे. जिससे मुस्लिम समाज के लोग गरीबी में जीते रहे. वहीं, सांसद धर्मबीर ने मुस्लिम नेता ओवैसी के विरोध पर भी चुटकी ली. उन्होंने ओवैसी को मुस्लिम समाज का हक छिनने वाला ठेकेदार बताया.
ये भी पढ़ें: गेहूं की 12 और जौ की 3 नई किस्में रिलीज, जलवायु सहनशील और रोगरोधी हैं ये वैराइटी