रायपुर: मैनेजमेंट की पढ़ाई में देश के अग्रणी संस्थानों में शुमार रायपुर भारतीय प्रबंधन संस्थान में मंगलवार दीक्षांत समारोह हुआ. इस समारोह में इस बिजनेस स्कूल के कुल 594 छात्र छात्राओं को डिग्री मिली. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा नरसिम्हन शामिल हुए. उन्होंने कहा कि नेतृत्व एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने के बारे में है, जहां लोग योगदान करने, मूल्यवान महसूस करने और सामूहिक दृष्टिकोण साझा करने के लिए प्रेरित होते हैं.
कितने विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां: रायपुर आईआईएम दीक्षांत समारोह में 216 छात्रों को ई-एमबीए के तहत डिग्री मिली, जबकि पूर्णकालिक मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के 369 छात्रों को डिग्रियां मिली. इसमें 2023-25 बैच के 344 छात्र और 2022-24 बैच के 25 छात्र शामिल थे. नौ छात्रों को डॉक्टरेट की डिग्री हासिल हुई.
नेतृत्व का मतलब एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देना है जहां लोग योगदान करने, मूल्यवान महसूस करने और सामूहिक दृष्टिकोण साझा करने के लिए प्रेरित हों. सामाजिक योगदान के लिए प्रतिबद्धता हमारे लिए एक अवसर है कि हम अपने पदों, अपनी प्रतिभाओं और अपने ज्ञान का उपयोग करके वास्तविक बदलाव लाएं. भविष्य आपके हाथों में है, और एक स्थायी दुनिया बनाने की जिम्मेदारी आप पर है- प्रभा नरसिम्हन, मुख्य अतिथि और कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक
IIM रायपुर के निदेशक ने क्या कहा ?: IIM रायपुर के निदेशक प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने कहा कि हम स्व-कर्म निरत: सिद्धिम् के सिद्धांत पर कायम हैं. एक विश्वास है कि सच्ची उत्कृष्टता समर्पित कार्रवाई के माध्यम से प्राप्त की जाती है. IIM रायपुर अकादमिक उत्कृष्टता, उद्योग सहयोग और वैश्विक आउटरीच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है. हम अपने शोध पदचिह्नों का विस्तार करना, प्रभावशाली साझेदारियां बनाना और अपने सीखने के माहौल को बेहतर बनाना जारी रखते हैं, ताकि भविष्य के नेता तैयार हो सकें, जो न केवल नौकरी चाहने वाले हों, बल्कि व्यवसाय के मालिक बनने का लक्ष्य रखते हों.
घरेलू स्तर पर, उद्यमिता में सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (डीपीएलसी), दंतेवाड़ा और स्टील क्षेत्र में संयुक्त प्रशिक्षण, शोध और परामर्श के लिए सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई), रांची के साथ समझौता ज्ञापनों पर साइन हुआ.- राम कुमार काकानी, IIM रायपुर के निदेशक
काकानी ने बताया कि आईआईएम रायपुर ने 2024-25 में कई बड़े एमओयू पर साइन किया है. जिसमें शैक्षणिक आदान-प्रदान और शोध सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आईपीएजी (फ्रांस) और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैम्प्टन (यूके) के साथ समझौता किया है. इसके साथ ही बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (यूके) के साथ अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ सहित कुल सात समझौतों ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए हैं.
सोर्स: पीटीआई