कोटा : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह 12 जुलाई को होगा. ट्रिपल आईटी कोटा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी आमंत्रित किए गए हैं. इस कार्यक्रम में 189 स्टूडेंट्स को उपाधि और दो को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. ट्रिपल आईटी कोटा में अभी स्थायी निदेशक नहीं हैं. इसका चार्ज एमएनआईटी जयपुर के डायरेक्टर प्रो. एनपी पाढ़ी के पास है. वे इसकी अध्यक्षता करेंगे, जबकि एमएनआईटी जयपुर के प्रो. केके शर्मा कॉ-ऑर्डिनेटर हैं.
कॉ-ऑर्डिनेटर प्रो. शर्मा ने कहा कि उपराष्ट्रपति की स्वीकृति मिल गई है. दीक्षांत समारोह में ट्रिपलआईटी के 2020 बैच के पासआउट 185 यूजी स्टूडेंट्स को बीटेक की उपाधि दी जाएगी. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसके साथ ही चार स्टूडेंट्स को एमटेक की डिग्री दी जाएगी. इनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विद्यार्थी हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में स्पेशलाइजेशन किया है.
पढ़ें:राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, डेढ़ लाख छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां
प्रो. केके शर्मा ने बताया कि बीटेक के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अंकुर अग्रवाल व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के ध्रुव गुप्ता को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. तेजसिंह जाटव, बने सिंह भाटी, अंजली यादव और तान्या गर्ग एमटेक की डिग्री दी जाएगी.
स्टूडेंट से मांगी ऑनलाइन जानकारियां : ट्रिपल आईटी ने अपनी वेबसाइट पर उन स्टूडेंट की जानकारी साझा की, जिनको डिग्री और गोल्ड मेडल मिलने हैं. कैंडिडेट्स को निर्देश दिए कि वह इनमें जानकारी को चेक कर लें, ताकि बदलाव या दुरुस्त करना हो तो किया जा सके. यह सभी कैंडिडेट पासआउट होने के बाद कहीं पर प्लेसमेंट ले चुके हैं या अपना कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा आगे की पढ़ाई भी कर रहे हैं. स्टूडेंट से दीक्षांत समारोह में पहने जाने वाले कुर्ते व पजामे की साइज, उनके आने और जाने का समय और उनके साथ कितने व्यक्ति शामिल होंगे, यह भी पूछा है, ताकि व्यवस्थाएं की जा सकें.