करनाल : 4 जून को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी चंडीगढ़ आ रहे हैं. हरियाणा के संगठन विस्तार को लेकर वे चर्चा कर सकते हैं. इस बीच संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर दूध की रखवाली के लिए बिल्ली को बैठा दिया जाएगा तो दूध नही बचेगा, पार्टी को नुकसान ऐसे लोगों से हुआ और अभी भी वे लोग नुकसान पहुंचाने में लगे हैं.
चंडीगढ़ आ रहे राहुल गांधी : अपने बेबाक ब्यानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता एवं पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी एकबार फिर से चर्चा में है. राहुल गांधी 4 जून को चंडीगढ़ आ रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के संगठन विस्तार की चर्चा जोरों पर हैं. शमशेर सिंह गोगी दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं और संगठन को लेकर अपने विचार राहुल गांधी के आगे पेश भी कर चुके हैं
शमशेर सिंह गोगी का कांग्रेस पर तंज : शमशेर सिंह गोगी ने पार्टी पर ही तंज कसते हुए कहा कि अगर दूध की रखवाली के लिए बिल्ली को बैठा दोगे तो दूध नहीं बचेगा. कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जिन्होंने पार्टी को नुकसान पहुंचाया हैं और अब भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. नेताओं का नाम लेना ठीक नहीं है लेकिन जनता सब समझ रही है और नेता भी समझ रहे हैं, फिर भी पीछे नहीं हट रहे हैं.
"कांग्रेसियों के चलते हरियाणा हारी कांग्रेस" : वहीं कांग्रेस पार्टी की सांसद कुमारी सैलजा ने हाल ही में बयान दिया था कि विधानसभा चुनाव में उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वो सब जानते हैं. इस पर बोलते हुए शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि अगर कुमारी शैलजा ने कहा है तो सच ही कहा होगा, झूठ तो वो कभी बोलती नहीं है. पक्की कांग्रेसी है और कांग्रेस का नुकसान करने पर भी विश्वास नहीं रखती. जो भी उन्होंने बोला, ठीक ही बोला होगा. सबको पता है कि उनके साथ क्या हुआ था. उनके समर्थकों को टिकटें नहीं मिली. टिकट वितरण में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया. अगर विधानसभा चुनाव में उन्हें साथ लेकर चला जाता तो हरियाणा में बीजेपी की सरकार नहीं होती, कांग्रेस पार्टी कांग्रेसियों के चलते ही हरियाणा में हारी है.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कुमारी शैलजा का सपोर्ट : वहीं कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के सवाल पर शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाती हैं तो आज के दिन में उनसे बेहतर तो कोई नेता ही नहीं है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हिसार के सक्षम जिंदल ने हरियाणा का बढ़ाया मान, JEE एडवांस्ड में हासिल की दूसरी रैंक
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पलवल में छात्राओं के बीच जोरदार लड़ाई, बाल पकड़कर ज़मीन पर पटका, लात-घूंसे मारे
ये भी पढ़ें : अनिल विज ने पाकिस्तान पर की भविष्यवाणी, अंक ज्योतिष के जरिए बताया कैसे मिट जाएगा नामो-निशान