रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. प्रदेश की जनता से राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर फीडबैक और समस्याओं को लेकर आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इस बीच प्रशासनिक कसावट लाने के लिए साय सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ के दो आईएएस ऑफिसर्स और 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है.
दो आईएएस ऑफिसर्स के प्रभार में फेरबदल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के ऑफिसर मुकेश कुमार बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी रजत कुमार को सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनायें) विभाग की कमान भी दी गई है. इसके साथ साथ उन्हें सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
विनायक शर्मा समेत 6 पीसीएस ऑफिसर्स के तबादले: सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर ऑर्डर को जारी किया है. तबादले को लेकर जारी आदेश के मुताबिक विनायक शर्मा महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद को अपर कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की जिम्मेदारी दी गई है. जारी आदेश में अन्य पांच अफसरों के प्रभार और जिलों को बदला गया है. जो इस प्रकार है.
- विनायक शर्मा: महाप्रबंधक संवाद से अपर कलेक्टर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर बनाए गए
- ममता यादव: संयुक्त कलेक्टर जांजगीर-चांपा से संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर बनाई गई.
- माधुरी सोम ठाकुर को उपायुक्त संभागीय कार्यालय बस्तर से तबादला कर संयुक्त कलेक्टर कोरबा की जिम्मेदारी दी गई.
- स्निग्धा तिवारी: संयुक्त कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से संयुक्त कलेक्टर जांजगीर-चांपा बनाई गई.
- अशोक कुमार मार्बल: डिप्टी कलेक्टर कांकेर से डिप्टी कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर तैनात किया गया.
गीता रायस्त को मिली नवीन पदस्थापना: इन सब अधिकारियों में गीता रायस्त को डिप्टी कलेक्टर कबीरधाम से उपायुक्त संभागीय कार्यालय बस्तर संभाग जगदलपुर भेजा गया है. इनको नवीन पदस्थापना के तहत यह तैनाती मिली है. सुशासन तिहार के दौरान साय सरकार की तरफ से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का प्रभार बदला गया है. प्रशासनिक कसावट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.