कानपुर : यूपी में कानपुर के चकेरी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पत्नी और बच्चे मायके में थे. जैसे ही पत्नी को पति की मौत की खबर मिली, उसने हत्या और शव जलाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम के साथ तुरंत श्मशान पहुंची और आग बुझायी गई, लेकिन तब तक शव झुलस चुका था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, चकेरी थाना के अंतर्गत सनिगवां में रहने वाले सोहनलाल द्विवेदी उम्र (32) वर्ष बिजली मैकेनिक थे. सोहनलाल के परिवार में पत्नी नीलम और तीन बेटियां हैं. सोहन का छोटा भाई ज्ञानी उर्फ मोहन भी अपने परिवार के साथ रहता है. पत्नी नीलम ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के गया जिले की रहने वाली है. कुछ दिन पहले ही वह मायके गई थी. 9 अप्रैल को नीलम को सूचना मिली कि उनके पति सोहनलाल की मौत हो गई है. पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी नीलम अपने तीनों बच्चों को लेकर भाई प्रदीप के साथ 10 अप्रैल की रात घर पहुंची.
पत्नी नीलम का आरोप है कि पति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. लाश उठाते समय उनके सिर से खून रिस रहा था. मैं सबसे बोल रही थी कि सिर से खून कैसे गिर रहा है. क्या हुआ, किसने मारा है. उनकी बात किसी ने नहीं सुनी और परिवार के लोग शव को लेकर जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट पहुंच गए. वहां शव का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया गया. जब सोहनलाल की पत्नी और साले ने पुलिस को सूचना दी, तब तक उधर भाई ने शव को चिता पर रखकर आग लगा दी. पुलिस ने जलती चिता पर पानी डलवाकर उसे किसी तरह बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला और सुमित राम टेके एसीपी, चकेरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घाट पर पहुंचकर चिता की आग बुझाई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शुरुआती जांच में शव पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी.
यह भी पढ़ें : बरेली में घर से कॉलेज जाने को निकली तीन बहनें हुईं लापता