पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह पंचायत के मटपुरही में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दरअसल, मनोज भुइयां नामक व्यक्ति अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ बैठकर शराब पी रहा था. शराब पीने के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हो गया. वहीं 12 वर्षीय बेटा कुछ दूरी पर मोबाइल चला रहा था. मोबाइल चलाते-चलाते बेटा सो गया. जब बेटा उठा तो उसने देखा कि मां का शव पड़ा हुआ है. बेटे के शोर मचाने के बाद अन्य ग्रामीण जुटे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को पूरी घटना की जानकारी दी.
पाटन थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि मनोज ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या की है. मृतका की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दरअसल, सरिता देवी मजदूरी करती थी, जबकि मनोज बेरोजगार था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. इसी विवाद के चलते मनोज पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है.
यह भी पढ़ें:
अनिल टाइगर मर्डर केस का खुलासा, फरार शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार
हत्या या हादसा! रांची में गड्ढे से मिला एक साथ दो युवकों का शव, मौके से हथियार भी बरामद
झाड़ियों में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका