ETV Bharat / state

पति ने पत्नी की हत्‍या के बाद क‍िया सुसाइड, वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा, बताई ये वजह... - husband kills wife

अवैध संबंध के शक में पहले पत्नी की हत्या कर दी इसके बाद खुद मौत को गले लगा लिया. युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 1:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

इटावा: जिले के सैफई में रविवार की रात पत‍ि ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी. इसके बाद अपनी जान दे दी. मरने से पहले पत‍ि ने एक वीड‍ियो भी बनाया, ज‍िसे उसने अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा. इस वीड‍ियो में उसने पत्नी की हत्‍या की बात बताते हुए, घटना की वजह भी बताई. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है.

मामला सैफई क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख का है.अवनीश उर्फ मनोज यादव ट्रक चालक था.उसकी 2015 में सोनम यादव के साथ शादी हुई थी, जिसके एक सात वर्ष का बेटा भी है. मनोज और सोनम में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. पति को पत्नी पर शक था, कि उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इस शक में मनोज ने सोनम की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी मौत के गले लगा लिया.

इसे भी पढ़े-नाजायज संबंध का पत्नी करती थी विरोध, पति ने आयरन ग्राइंडर से काट दिया गला - Wife throat cut Maharajganj

मनोज ने आत्‍महत्‍या से पहले एक वीड‍ियो बनाकर अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा था. ज‍िसमें उसने अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को न‍िर्दोष बताते हुए, पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे ज‍िम्‍मेदार ठहराया. बताया जा रहा युवक पुलिस में कांस्टेबल है.

पर‍िजनों की सूचना पर पुल‍िस और फॉरेंस‍िक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्‍जे में ल‍िया. आत्‍महत्‍या से पहले शख्‍स ने एक वीड‍ियो बनाकर अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा था. ज‍िसमें अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को न‍िर्दोष बताते हुए पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे ज‍िम्‍मेदार ठहराया. पुल‍िस ने कहा, क‍ि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-पूर्व IAS की पत्नी मोहिनी हत्याकांड: बेटे जैसा प्यार दिया, हर सुख-दुख में मदद की, उसी नौकर ने गला घोंटा - Lucknow Former IAS Wife Murder

इटावा: जिले के सैफई में रविवार की रात पत‍ि ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्‍या कर दी. इसके बाद अपनी जान दे दी. मरने से पहले पत‍ि ने एक वीड‍ियो भी बनाया, ज‍िसे उसने अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा. इस वीड‍ियो में उसने पत्नी की हत्‍या की बात बताते हुए, घटना की वजह भी बताई. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है.

मामला सैफई क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख का है.अवनीश उर्फ मनोज यादव ट्रक चालक था.उसकी 2015 में सोनम यादव के साथ शादी हुई थी, जिसके एक सात वर्ष का बेटा भी है. मनोज और सोनम में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. पति को पत्नी पर शक था, कि उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इस शक में मनोज ने सोनम की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी मौत के गले लगा लिया.

इसे भी पढ़े-नाजायज संबंध का पत्नी करती थी विरोध, पति ने आयरन ग्राइंडर से काट दिया गला - Wife throat cut Maharajganj

मनोज ने आत्‍महत्‍या से पहले एक वीड‍ियो बनाकर अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा था. ज‍िसमें उसने अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को न‍िर्दोष बताते हुए, पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे ज‍िम्‍मेदार ठहराया. बताया जा रहा युवक पुलिस में कांस्टेबल है.

पर‍िजनों की सूचना पर पुल‍िस और फॉरेंस‍िक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्‍जे में ल‍िया. आत्‍महत्‍या से पहले शख्‍स ने एक वीड‍ियो बनाकर अपने र‍िश्‍तेदारों को भेजा था. ज‍िसमें अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को न‍िर्दोष बताते हुए पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे ज‍िम्‍मेदार ठहराया. पुल‍िस ने कहा, क‍ि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-पूर्व IAS की पत्नी मोहिनी हत्याकांड: बेटे जैसा प्यार दिया, हर सुख-दुख में मदद की, उसी नौकर ने गला घोंटा - Lucknow Former IAS Wife Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.