अयोध्या: रामनगरी में शनिवार सुबह डबल मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई. पति ने पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. घटना कोतवाली नगर के देवकाली पुलिस चौकी के अंतर्गत शिवनगर कॉलोनी के पीछे झुग्गियों की है. एसएसपी ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के शिव नगर कॉलोनी के पीछे झुग्गी में असम का मूल निवासी एक परिवार रहता है. असम के बरबटा जिले के रहने वाले शहजान खंडकर ने शुक्रवार-शनिवार की रात अपनी पत्नी नेशिया बेगम व बच्चे सहादकर खेडकर की हत्या कर दी. घटना की जानकरी शनिवार सुबह उस वक्त हुई, जब उनका बड़ा बेटा नेबुतुल्ला घर में आया. उसने अपनी मां व भाई को जमीन पर पड़ा देखा. आसपास के लोगों को जानकारी और पुलिस को सूचित किया गया.
बड़ा बेटा घर पहुंचा तो मिली हत्या की जानकारी: शुरुआती जांच में पता चला है कि शहजान ने पत्नी के सिर और चेहरे पर बांके से कई वार किए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, तीन साल के मासूम बेटे शहादकर की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार परिवार का बड़ा बेटा शुक्रवार की रात पड़ोस के घर में सोने के लिए गया हुआ था. बेटे ने बताया कि रात को मां और पिता की किसी बात पर लड़ाई हो रही थी. इसी वजह से वह दूसरी जगह सोने के लिए चला गया था. हम सभी लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगीं: मौके पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवालली अश्विनी पांडेय पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. मौके से हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है. एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि सुबह परिवार की एक महिला और एक मासूम की हत्या होने की सूचना मिली थी. घटनास्थल से कुछ तथ्य भी मिले हैं, जिनके आधार पर हत्या में पति की संलिप्तता सामने आ रही है. वह मौके से फरार है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.