सासाराम: बिहार के रोहतास में महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप उसके पति पर ही लगा है. हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. मृतक महिला के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक महिला इंस्टा पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती थी, जो उसके पति को पसंद नहीं था. इसी वजह से उसे मार डाला.
परिजनों ने काटा बवाल: वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो वह लोग ससुराल पहुंचे और आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को साथ लेकर थाना पहुंच गए. जहां शोर शराबा शुरू कर दिया और दोषी पति पर कार्रवाई की मांग करने लगे. सासाराम से बिक्रमगंज जाने वाली सड़क को जाम करने की भी कोशिश की गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन दिया और तब जाकर फिर आक्रोशित लोग सड़क से हटे.
कौन थी मृतक महिला?: घटना जिले के बिक्रमगंज के नटवार रोड स्थित वार्ड नंबर 10 की है. जहां महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मृतक की पहचान राजपुर की रहने वाली ममता देवी के रूप में हुई है. उसकी शादी 2014 में दीपू साह से हुई थी. मृतक महिला को दो संतान है.
इंस्टा पोस्ट के कारण दामाद ने मार डाला: मायके वालों ने ममता के पति दीपू पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पिता के मुताबिक सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के कारण उसकी बेटी की हत्या की गई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के कारण उसकी बेटी का मोबाइल छीनकर उसके पति ने फेंक दिया था. इसके बाद गुस्से में पति ने ममता की हत्या कर दी.
"सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर मेरी बेटी की हत्या की गई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के कारण पहले मोबाइल छीन लिया, फिर विरोध करने पर गुस्से में दीपू ने ममता को मार डाला."- भगवान साह, मृतक के पिता
क्या बोले एसपी?: पूरे मामले पर जब रोहतास के एसपी रौशन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल परिजनों की तरफ से आवेदन ले लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
मोबाइल पर महाभारत, शौहर से ज्यादा इंस्टा और फेसबुक से प्यार, पति ने यूज करने से टोका तो..
प्रेमिका की तय हुई शादी तो नाराज हुआ प्रेमी, घर में घुसा, छत से धक्का देकर ली जान
बिहार में सूखी लकड़ी तोड़ने पर मिली मौत की सजा, बागान मालिक ने पीट-पीटकर मार डाला