पलामूः शादी के बाद एक दुल्हन अपने मायके चली गई. दुल्हन को लेने दूल्हा अपने ससुराल गया था. लेकिन दुल्हन दूल्हा के साथ ससुराल जाने के राजी नहीं हुई. बाद में दूल्हा के पिता दुल्हन को लेने गए थे. लेकिन दुल्हन वापस घर नहीं लौटी. दुल्हन के नहीं लौटने से दुखी दूल्हा ने अपने जीवन को समाप्त कर लिया है.
पलामू में हैदनगर थाना क्षेत्र के अधौरा के रहने वाले सत्येंद्र साव की शादी 22 को छतरपुर के रहने वाली एक लड़की के साथ हुआ था. रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई थी. शादी के बाद दुल्हन वापस अपने मायके लौटी थी. मायके जाने के कुछ दिनों के बाद सत्येंद्र लेने के लिए ससुराल गया था. लेकिन लड़की ने सत्येंद्र के साथ जाने से मना किया और मामले को टाल दिया था.
इसके बाद सत्येंद्र के पिता बहू को लाने के लिए छतरपुर गए थे लेकिन वह दुल्हन को लेकर वापस नहीं लौट पाए. इधर सोमवार को सत्येंद्र ने जहरीला पदार्थ का लिया. सत्येंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया है कि दुल्हन के विदाई नहीं होने के कारण सत्येंद्र डिप्रेशन में रहने लगा था और उसने आत्महत्या कर ली है.
हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया परिजनों ने पुलिस को बताया है कि दुल्हन के विदाई नहीं होने के कारण सत्येंद्र ने आत्महत्या किया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. सत्येंद्र के शव को पोस्टमार्टम करवाया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग जेल में नक्सली ने की आत्महत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में पति-पत्नी समेत दो नाबालिग बेटियों ने की आत्महत्या, प्रतिष्ठित कंपनी में सीनियर ऑफिसर था युवक
इसे भी पढ़ें- होटल के कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी