ETV Bharat / state

मर चुकी थी पत्नी..फिर भी ताबड़तोड़ लाठी बरसाता रहा सनकी, डर से कांपते रहे बच्चे - MUZAFFARPUR MURDER

बिहार में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मरने के बाद भी पत्नी पर लाठी बरसाता रहा.

muzaffarpur murder
मुजफ्फरपुर में पति ने की पत्नी की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 12, 2025 at 1:00 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 2:40 PM IST

5 Min Read

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनकी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. जल्लाद बना पति अपनी पत्नी को डंडे से तबतक मारता रहा, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. पत्नी की मौत के बाद भी वह रुका नहीं और लाठी बरसाता रहा. इस दौरान महिला के दो बच्चे अपनी आंखों से सबकुछ देख रहे थे. डर से कांपते बच्चे रोने के सिवा और कुछ ना कर सके.

बच्चों के सामने मां की हत्या, लाश को पीटता रहा : वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया .अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पूरा मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके के झींगहा गांव बताया जा रहा है. घटना का वीडियो ग्रामीण ने अपने छत से बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाई की मौत के बाद भाभी से की थी शादी: घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव के निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह आलम के बड़े भाई की 2015 में मौत हो गई थी. उसके बाद मो कलीमुल्लाह ने अपनी भाभी मेहरुन्निसा से शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी.

पत्नी पर बरसाता रहा लाठी: इस दौरान कई बार कलीमुल्लाह आलम अपनी पत्नी के साथ में मारपीट भी करता था, जिसका लगातार ग्रामीण विरोध भी करते थे. लेकिन शुक्रवार फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद आरोपी पति कलीमुल्लाह डंडा से मेहरुन्निसा की पिटाई करने लगा.

मरने के बाद भी चलाता रहा लाठी: इस दौरान मेहरुन्निसा बचने के लिए इधर- उधर भागती रही, लेकिन मो कलीमुल्लाह लगातार उसकी पिटाई करता रहा और जिसके बाद भागती हुई अपने घर के आंगन में पहुंची. बार-बार डंडे से हमला होने के चलते महिला बेसुध जमीन पर गिर पड़ी. कलीमुल्लाह डंडा से उसे पीटता रहा. वह पत्नी को उसकी मौत के बाद भी मारता रहा.

'पड़ोसी बोले- वो तो दरिंदा है' : इस दौरान मौके पर मासूम बच्चे रोते बिलखते रहे. यही नहीं घटना के दौरान पड़ोसी मूकदर्शक बने रहे और मोबाइल से घटना का वीडियो बनाते रहे. पड़ोसियों ने बताया कि, ''कलीमुल्लाह तो दरिंता है, वो रोज अपनी पत्नी को जानकारों की तरह मारता था. कल तो उसने मेहरुन्निसा की जान ले ली.''

शौहर को ढूंढ रही पुलिस : वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद कलीमुल्लाह मौके से फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा इस मामले की जानकारी मोतीपुर थाना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

muzaffarpur murder
मोतीपुर थाना क्षेत्र की घटना (ETV Bharat)

"मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक महिला की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की है. लाठी से उसकी पिटाई की गयी है और उसकी मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पति अभी फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी

'मेरी बेटी को दामाद ने मार डाला' : मेहरूनिसा की मौत पर मां रहिदा खातून ने कहा कि, मेरी बेटी को कलीमुल्लाह रोज मारता था. आज उसने मेहरूनिसा को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. वो तो अपने उसे (कलीमुल्लाह) कमाने के लिए कहती थी, और यही बात उसे बुरी लगती थी.

''कुछ दिनों पहले वो मायके आ गई थी, वो ससुरान नहीं जाना चाहती थी, वो बार बार कहती रही कि वो उसे रोज मारता है. रिश्तेदार के घर शादी की बात कहकर वो मेरी बेटी को ले गया था.'' - रहिदा खातून, मृतका की मां

मूकदर्शन बने रहे लोग समाज: मोहम्मद कलीमुल्लाह आलम पत्नी को बुरी तरह से पीटता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. बीच-बचाव और जान बचाने की बजाय लोग मारपीट का वीडियो बनाने में व्यस्त थे. अगर किसी ने हिम्मत की होती तो शायद इन बच्चों की मां आज जिंदा होती, लेकिन सामाजिक संवेदनहीनता के कारण इन मासूमों की मां को बचाया नहीं जा सका. ऐसे में इस घटना ने समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या सिर्फ घटना के खिलाफ रोष और नाराजगी प्रकट करना ही काफी है. समाज के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें

सिवान में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, पंचायत में भाई ने पीट-पीटकर ली भाई की जान

हत्याओं से सहमा बिहार, इस जिले में 3 घंटे में 3 मर्डर, पुलिस के हाथ-पांव फूले

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनकी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. जल्लाद बना पति अपनी पत्नी को डंडे से तबतक मारता रहा, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. पत्नी की मौत के बाद भी वह रुका नहीं और लाठी बरसाता रहा. इस दौरान महिला के दो बच्चे अपनी आंखों से सबकुछ देख रहे थे. डर से कांपते बच्चे रोने के सिवा और कुछ ना कर सके.

बच्चों के सामने मां की हत्या, लाश को पीटता रहा : वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया .अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पूरा मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके के झींगहा गांव बताया जा रहा है. घटना का वीडियो ग्रामीण ने अपने छत से बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाई की मौत के बाद भाभी से की थी शादी: घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव के निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह आलम के बड़े भाई की 2015 में मौत हो गई थी. उसके बाद मो कलीमुल्लाह ने अपनी भाभी मेहरुन्निसा से शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी.

पत्नी पर बरसाता रहा लाठी: इस दौरान कई बार कलीमुल्लाह आलम अपनी पत्नी के साथ में मारपीट भी करता था, जिसका लगातार ग्रामीण विरोध भी करते थे. लेकिन शुक्रवार फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद आरोपी पति कलीमुल्लाह डंडा से मेहरुन्निसा की पिटाई करने लगा.

मरने के बाद भी चलाता रहा लाठी: इस दौरान मेहरुन्निसा बचने के लिए इधर- उधर भागती रही, लेकिन मो कलीमुल्लाह लगातार उसकी पिटाई करता रहा और जिसके बाद भागती हुई अपने घर के आंगन में पहुंची. बार-बार डंडे से हमला होने के चलते महिला बेसुध जमीन पर गिर पड़ी. कलीमुल्लाह डंडा से उसे पीटता रहा. वह पत्नी को उसकी मौत के बाद भी मारता रहा.

'पड़ोसी बोले- वो तो दरिंदा है' : इस दौरान मौके पर मासूम बच्चे रोते बिलखते रहे. यही नहीं घटना के दौरान पड़ोसी मूकदर्शक बने रहे और मोबाइल से घटना का वीडियो बनाते रहे. पड़ोसियों ने बताया कि, ''कलीमुल्लाह तो दरिंता है, वो रोज अपनी पत्नी को जानकारों की तरह मारता था. कल तो उसने मेहरुन्निसा की जान ले ली.''

शौहर को ढूंढ रही पुलिस : वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद कलीमुल्लाह मौके से फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा इस मामले की जानकारी मोतीपुर थाना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

muzaffarpur murder
मोतीपुर थाना क्षेत्र की घटना (ETV Bharat)

"मोतीपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक महिला की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की है. लाठी से उसकी पिटाई की गयी है और उसकी मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पति अभी फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी

'मेरी बेटी को दामाद ने मार डाला' : मेहरूनिसा की मौत पर मां रहिदा खातून ने कहा कि, मेरी बेटी को कलीमुल्लाह रोज मारता था. आज उसने मेहरूनिसा को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. वो तो अपने उसे (कलीमुल्लाह) कमाने के लिए कहती थी, और यही बात उसे बुरी लगती थी.

''कुछ दिनों पहले वो मायके आ गई थी, वो ससुरान नहीं जाना चाहती थी, वो बार बार कहती रही कि वो उसे रोज मारता है. रिश्तेदार के घर शादी की बात कहकर वो मेरी बेटी को ले गया था.'' - रहिदा खातून, मृतका की मां

मूकदर्शन बने रहे लोग समाज: मोहम्मद कलीमुल्लाह आलम पत्नी को बुरी तरह से पीटता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. बीच-बचाव और जान बचाने की बजाय लोग मारपीट का वीडियो बनाने में व्यस्त थे. अगर किसी ने हिम्मत की होती तो शायद इन बच्चों की मां आज जिंदा होती, लेकिन सामाजिक संवेदनहीनता के कारण इन मासूमों की मां को बचाया नहीं जा सका. ऐसे में इस घटना ने समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या सिर्फ घटना के खिलाफ रोष और नाराजगी प्रकट करना ही काफी है. समाज के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें

सिवान में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, पंचायत में भाई ने पीट-पीटकर ली भाई की जान

हत्याओं से सहमा बिहार, इस जिले में 3 घंटे में 3 मर्डर, पुलिस के हाथ-पांव फूले

Last Updated : April 12, 2025 at 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.