गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा थाना इलाके के भाड़ी गांव में शराबी पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. पति के हमले में पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई. पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार करने वाले पति को हिरासत में ले लिया गया है. पेंड्रा पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात आरोपी पति बुधराम नशे की हालत में घर पहुंचा. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. गुस्से में आए पति ने कुल्हाड़ी निकालकर पत्नी पर जानलेवा वार कर दिया.
पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से वार: कुल्हाड़ी के वार से बुधराम की बीवी बुरी तरह से जख्मी होकर घर के आंगन में गिर गई. आस पास के लोगों ने तत्काल महिला को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
महिला को गंभीर हालत में यहां लाया गया था. महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल हमने सिम्स रेफर कर दिया है: डॉ धीर, चिकित्सक, जिला अस्पताल
गिरफ्त में पति: पत्नी को बुरी तरह से जख्मी करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार होने की कोशिश में था. गांव वालों की मदद से आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पेंड्रा पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.