ETV Bharat / state

देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत, पत्नी की घर पर गई जान, पति ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम - HUSBAND WIFE DIED DEHRADUN

उत्तराखंड के देहरादून में पति पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दंपति राजस्थान के रहने वाले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2025 at 1:19 PM IST

2 Min Read

देहरादून: राजधानी देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्नी की तो घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है.

जानकारी के मुताबिक अजबपुर कलां निवासी ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में उदयपुर राजस्थान के रहने वाले रूपेश पत्नी रेशमा के साथ किराए पर रहते थे. यह दंपति करीब 15 दिन पहले ही इस मकान में रहने के लिए आए थे. इससे पहले वह दीपनगर में मकान में रहते थे. दोनों एक होटल में सफाई कर्मचारी थे और अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.

ज्योति शर्मा ने पुलिस को बताया कि दोनों की शुक्रवार दोपहर को अचानक तबीयत खराब होने लगी थी, जिसके बाद एंबुलेंस को फोन किया तो उसके पहुंचने से पहले ही रेशमा ने दम तोड़ दिया. वहीं रूपेश को दून हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान में महिला रेशमा की लाश पड़ी हुई थी.

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति साफ हो पाएगी. प्रथम दृष्टया में अब तक की जांच में यही बात सामने आ रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है. दोनों के फोन नंबर की जांच की जा रही है. साथ ही दंपत्ति जहां रहते थे और जहां काम करते थे वहां के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें---

देहरादून: राजधानी देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्नी की तो घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है.

जानकारी के मुताबिक अजबपुर कलां निवासी ज्योति शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके रेलवे पटरी के पास स्थित मकान में उदयपुर राजस्थान के रहने वाले रूपेश पत्नी रेशमा के साथ किराए पर रहते थे. यह दंपति करीब 15 दिन पहले ही इस मकान में रहने के लिए आए थे. इससे पहले वह दीपनगर में मकान में रहते थे. दोनों एक होटल में सफाई कर्मचारी थे और अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.

ज्योति शर्मा ने पुलिस को बताया कि दोनों की शुक्रवार दोपहर को अचानक तबीयत खराब होने लगी थी, जिसके बाद एंबुलेंस को फोन किया तो उसके पहुंचने से पहले ही रेशमा ने दम तोड़ दिया. वहीं रूपेश को दून हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मकान में महिला रेशमा की लाश पड़ी हुई थी.

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति साफ हो पाएगी. प्रथम दृष्टया में अब तक की जांच में यही बात सामने आ रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है. दोनों के फोन नंबर की जांच की जा रही है. साथ ही दंपत्ति जहां रहते थे और जहां काम करते थे वहां के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.