हमीरपुर/बांदा/मेरठ : जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी को गोली मार दी. गोली महिला के पेट में आर-पार हो गई.
गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया, जहां से उसे बांदा ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
परिजनों के मुताबिक, ग्राम टिकरी बुजुर्ग निवासी संग्राम सिंह का अपनी पत्नी पूनम सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान गुस्से में आकर संग्राम ने तमंचे से गोली चला दी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल पूनम को अस्पताल पहुंचाया. गोली पेट में आर-पार हो गई, जिससे हालत नाजुक बनी हुई है.
सूचना मिलने पर मौदहा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि संग्राम सिंह पहले अहमदाबाद में नौकरी करता था. उसका इलाज भी चल रहा था. वह एक दिन पहले ही गांव लौटा था.
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम टिकरी निवासी नत्थू सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी उर्मिला की तबीयत खराब चल रही थी. इसकी सूचना उन्होंने सूरत में रह रहे अपने बेटे संग्राम सिंह को दी थी. संग्राम व उसकी पत्नी पूनम शनिवार को गांव पहुंचे थे. जिसके बाद रविवार को वह पत्नी उर्मिला को लेकर इलाज कराने के लिये बांदा लेकर चले गये थे. रविवार की दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
सीओ मौदहा विनीत पहल ने बताया कि, आरोपी की तलाश की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपी संग्राम सिंह फरार है. पुलिस ने तलाश के लिए टीमें लगा दी हैं.
बांदा में महिला व मासूम का अधजला शव मिला : जिले में एक महिला व उसके नौ महीने के मासूम का संदिग्ध परिस्थितियों में अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पूरा मामला नरैनी कस्बे के देविन नगर मोहल्ले का है. महिला के भाई कल्लूराम त्रिवेदी ने बताया कि बहन अंशू दीक्षित की शादी अप्रैल 2022 में शुभम दीक्षित से हुई थी. सीओ कृष्ण कांत त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे की मौत हो गई है. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ में खंडहर में महिला का नग्न शव मिलने से सनसनी : सदर बाजार थाना क्षेत्र के कंपनी बाग के निकट एक खंडहर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची. महिला के सिर से खून बह रहा था. एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि महिला के शव की गुत्थी को सुलझाने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह तय हो पाएगा कि महिला के साथ हत्या के अलावा और कोई दरिंदगी तो नहीं हुई.
यह भी पढ़ें : आगरा में युवक ने भाई की साली को गोली मारी, फिर खुद भी दी जान