नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों के पानी में गंदे बैक्टीरिया मिलने से लोग बीमार हो रहे हैं. पानी पीने से चार सोसाइटियों के सैकड़ो लोग बीमार हो चुके हैं. इसके बाद सोसायटी में लोगों के लगातार बीमार होने के मद्देनजर जब पानी की जांच कराई गई तो पानी में कई प्रकार के बैक्टीरिया मिलने की पुष्टि हुई है. लोग एहतियात के तौर पर पानी को उबालकर पी रहे हैं. हालांकि पानी की जांच के लिए सोसाइटियों में स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं. वही लोगों के बीमार होने और बैक्टीरिया दूषित पानी पीने से बीमार लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां पर गर्मीयों में पानी न मिलने से लोग परेशान है. वहीं, गंदे पानी से सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत गार्डन सोसायटी, इको विलेज 1 सोसाइटी, हवेलियां वेलेनिसिया और पंचशील हाईनिस सोसायटी में दूषित पानी से बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोसाइटियों से दूषित पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जांच रिपोर्ट में अरिहंत गार्डन सोसाइटी में कोली फार्म और इको विलेज वन सोसायटी में ई कोली वायरस मिलने की पुष्टि हुई है.
सोसाइटी में काफी लोग कुछ दिनों से बीमार : इको विलेज वन सोसायटी निवासी रंजना ने बताया कि उनकी सोसाइटी में काफी लोग कुछ दिनों से बीमार पड़ रहे हैं. लोगों को उल्टियां हो रही है दस्त हो रहे हैं इसके साथ पेट की अन्य समस्याएं हो रही है. उन्होंने बताया कि सोसायटी में पानी के लिए अंदर आने वाले पाइप कई जगह से टूटे हुए हैं जिनकी मरम्मत की जा रही है. इन्हीं टूटे हुए पाइपों की वजह से पानी दूषित हुआ है और लगातार सोसाइटी में बीमार हो रहे हैं. हालांकि शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण के अधिकारियों ने और बिसरख स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने यहां पर कैंप लगाकर जांच की है. उन्होंने बताया कि सोसायटी में 50 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं और लगातार उनकी संख्या बढ़ रही है. सोसायटी के निवासी प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से दूषित पानी को ठीक करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :