शिमला- राजधानी शिमला के घनपेरी गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंकने और जलाने की कोशिश की. मृतका गुलशन के भाई अक्षय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति तोता राम को गिरफ्तार कर लिया है.
फोन पर नहीं मिला जवाब, परिवार को हुआ शक
अक्षय ने बताया कि उसकी बहन गुलशन की शादी साल 2020 में तोता राम से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही पति उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. 14 मई को जब गुलशन की मां ने उसे कॉल किया, तो कोई जवाब नहीं मिला. परिवार को अनहोनी का शक हुआ, जिसके बाद अक्षय रिश्तेदारों के साथ घनपेरी पहुंचा.
शव मिला गड्ढे में, जलाने की थी कोशिश
घटनास्थल पर पहुंचते ही परिवार ने देखा कि गुलशन का शव एक गड्ढे में पड़ा था और उसे जलाने की कोशिश की गई थी. इसके बाद अक्षय ने बालूगंज थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने मामले में IPC की धारा 103 और 238 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. एसपी संजीव गांधी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पानी पर झगड़ा…बरसीं लाठियां! दो समुदायों के बीच मारपीट, जल स्रोत बना जंग का मैदान