ETV Bharat / state

रांची के फर्नीचर दुकान में भीषण आग, इलाके में मची अफरा तफरी, लाखों का नुकसान - FIRE IN RANCHI

रांची के सदर थाना क्षेत्र में फर्नीचर दुकान में आग लगने से अफरा तफरी का महौल बन गया. दमकल की टीम बचाव में जुटी है.

FURNITURE SHOP FIRE IN RANCHI
फर्नीचर दुकान में लगी आग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2025 at 4:47 PM IST

2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर दुकान में आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेजी के साथ दुकान में फैली की जब तक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचते पूरी दुकान जल कर राख हो गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के वाहनों को काफी मेहनत करनी पड़ी.

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

रांची के सदर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फर्नीचर की दुकान में रविवार को भीषण आग लग गई. आग किन वजह से लगी इसका पता लगाया जा रहा है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. रविवार होने की वजह से दुकान पूरी तरह बंद थी. कुछ लोग अपने-अपने कामों में लगे थे तभी अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा, थोड़ी ही देर में आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी, तब जाकर लोगों को पता चला कि आग लगी है. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब आग हर तरफ फैल गई, आग की लपटें पूरे दुकान में फैल गई.

रांची के फर्नीचर दुकान में लगी आग (ईटीवी भारत)

अग्निशमन वाहनो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

आग लगने की खबर पाकर सदर थाने की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची, उसके बाद दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. खबर लिखे जाने तक आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया था. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में समय लगेगा.

लाखों का नुकसान

फर्नीचर दुकान में आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. इस आग में दुकान में रखे हुए फर्नीचर के लगभग सभी स्टॉक जल कर राख हो गए.

ये भी पढ़ें- अचानक बीच सड़क पर धूं-धूं कर जलने लगी बाइक, देखकर हैरान रह गए लोग

रजरप्पा में अवैध कोयला खदान में लंबे समय से धधक रही आग, जिंदा समा गया मजदूर, रेस्क्यू जारी

पूजा सामग्री गोदाम में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख!

रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर दुकान में आग लगने की वजह से अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेजी के साथ दुकान में फैली की जब तक दमकल के वाहन मौके पर पहुंचते पूरी दुकान जल कर राख हो गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के वाहनों को काफी मेहनत करनी पड़ी.

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

रांची के सदर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फर्नीचर की दुकान में रविवार को भीषण आग लग गई. आग किन वजह से लगी इसका पता लगाया जा रहा है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. रविवार होने की वजह से दुकान पूरी तरह बंद थी. कुछ लोग अपने-अपने कामों में लगे थे तभी अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा, थोड़ी ही देर में आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी, तब जाकर लोगों को पता चला कि आग लगी है. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब आग हर तरफ फैल गई, आग की लपटें पूरे दुकान में फैल गई.

रांची के फर्नीचर दुकान में लगी आग (ईटीवी भारत)

अग्निशमन वाहनो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

आग लगने की खबर पाकर सदर थाने की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची, उसके बाद दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. खबर लिखे जाने तक आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया था. आग पर पूरी तरह से काबू पाने में समय लगेगा.

लाखों का नुकसान

फर्नीचर दुकान में आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. इस आग में दुकान में रखे हुए फर्नीचर के लगभग सभी स्टॉक जल कर राख हो गए.

ये भी पढ़ें- अचानक बीच सड़क पर धूं-धूं कर जलने लगी बाइक, देखकर हैरान रह गए लोग

रजरप्पा में अवैध कोयला खदान में लंबे समय से धधक रही आग, जिंदा समा गया मजदूर, रेस्क्यू जारी

पूजा सामग्री गोदाम में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.