मसूरी: देहरादून मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास जंगलों में भीषण आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आग के कारण सड़क किनारे की दुकानों को खतरा पैदा हो गया. जंगल में आग की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मसूरी वन प्रभाग, फायर सर्विस और पुलिस को दी गई. जिसके बाद सभी संबंधित विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी मौके पर पहुंचे. आग पर स्थानीय लोगो के सहयोग से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद काबू पाया गया
जगल में लगी आग से वन सम्पदा को भारी नुकसान हुआ है. इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा कि जंगल के आसपास प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा है कि उनके द्वारा ही जंगल में आग लगाई गई होगी. स्थानीय दुकानदार अमित कुमार ने बताया उनकी दुकान के आसपास के जंगलों से अचानक से तेज धुआं उठने लगा. देखते ही देखते जंगल में भीषण आग लगने लगी. आग उनकी दुकान के पास पहुंचने लगी. जिससे वह घबरा गए.
उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी. जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस, वन विभाग और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. डीएफओ मसूरी अमित कंवर ने कहा वनाग्नि सीजन को देखते हुए मसूरी वन प्रभाग में 43 क्रू स्टेशन बनाये हैं. 198 फायर वॉचर्स वनों में तैनात किये गये हैं. वनाग्नि को रोकने के लिये ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वनों और जंगलों में आग ना लगाये.
पढे़ं- नैनीताल में घर में लगी भीषण आग, रुड़की में कई झोपड़ियां जली, लाखों का नुकसान